आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी भारतीय नागरिको को उत्तर प्रदेश की नई नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की जानकारी देने जा रहे है, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से पहले हम आपको नरेगा जॉब कार्ड की जानकारी देना चाहेंगे। नरेगा योजना देश व विश्व की सबसे बड़ी लोक कल्याणकरी योजना है। इस योजना को भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया है। इसके अंतर्गत सरकार नरेगा जॉब कार्ड धारको के लिए एक साल में 100 से अधिक दिनों का रोजगार दिलाती है। जनसँख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है।
यहाँ पर बहुत बड़ी आबादी गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करती है इन लोगो के मनरेगा एक सहारा बन कर आयी है। ऐसे में बहुत बार मनरेगा जॉब कार्ड धारको को समय पर काम नहीं मिल पाता है। ऐसे में उन्हें इसका कारण नहीं पता चल पाता है की आखिर इसका कारण क्या है। नरेगा योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है नरेगा योजना 2005 में सुरु गया था। इस योजना के जरिये गरीब नागरिको को उनके ग्राम पंचायत में ही काम दिया जाता है इससे नागरिको को रोजगार की तलाश में शहर नहीं जाना पड़ता है।अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप काम की तलाश में है तो आप नरेगा योजना के तहत रोजगार प्राप्त कर सकते है। नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करके, अगर आपने जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है, और अपना नाम नरेगा लिस्ट में देखना तो चाहते है लेकिन आपको कैसे देखना है इसके बारे में जानकारी ही नहीं है। तो हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताएगे की आप ऑनलाइन के जरिये आप कुछ सरल स्टेपस को फ़ॉलो करके आसानी से नई जॉब कार्ड लिस्ट में आपना नाम देख सकते है।
उत्तर प्रदेश की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?
उत्तेर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए बहुत ही आसान स्टेप को फ़ॉलो करना होगा इसके लिए सबसे पहले आपको नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा के अधिकारी वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने nrega पोर्टल होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर नीचे मे आपको quick access के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Quick access पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पापअप विंडो ओपन होगा।
- जिसमें आपको सबसे पहले विकल्प panchayat gp/ps/zp login पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको 3 प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे।
- जिसमें आप अपने ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप सबसे पहले विकल्प gram panchayat का चयन करें।
- सबसे पहले विकल्प पर चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- जहां पर आप सबसे पहले विकल्प के generate reports का चयन कर दें।
- अब आपके सामने देश के सभी राज्यों के नाम की सूची खुल जाएगी जहां पर अपने राज्य का चयन करें।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको निम्नलिखित जानकारियां दर्ज करनी है।
- जैसे state, financial year, district, block, panchayat इन सभी जानकारी को दर्ज करके आप नीचे दिए गए proceed बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद gram panchayat reports पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको 6 प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे।
- जिसमें आपको R1 job card/registration विकल्प के अंतर्गत job card employment registration के विकल्प का चयन करना है।
- उसके बाद आपके सामने अपके गांव की जॉब कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- जहां मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में लाभार्थी का नाम जॉब कार्ड नंबर रहेगा।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है।
सारांश –
उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की अधिकारीक साइट nrega.nic.in को ओपन करना है। उसके बाद आपके सामने नरेगा पोर्टल ओपन हो जाएगा जिसमें आपको quick access पर क्लिक कर देना है। फिर आपको panchyat gp login पर क्लिक कर देना है। उसके बाद gram panchayat का चयन कर लेना है। फिर आगे generate reports का चयन कर लेना है। उसके बाद आपके सामने राज्य के नाम की सूची ओपन हो जाएगी जहां पर अपने राज्य का नाम का चयन करना है। उसके बाद आपको जानकारी सेलेक्ट करके proceed बटन पर चयन करना। उसके बाद r1 job card/registration के अंतर्गत job card employment registration का चयन करना होगा अगले पेज पर जॉब कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी ।
नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ )
नरेगा की हाजिरी कैसे देखते हैं?
नरेगा की हाजिरी आप मास्टर रोल में देख सकते हैं, या अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें आपको सर्वप्रथ quick access पर क्लिक करना होगा उसके बाद panchayat gp login पर क्लिक करना होगा। उसके बाद gram panchayat का चयन करना होगा फिर आगे generate reports का चयन करके proceed बटन पर चयन करना होगा। उसके बाद आपको demand allocation & masteroll वाले विभाग में जाकर alert on attendance पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपके सामने नरेगा की हाजिरी से संबंधित सारी जानकारी ओपन हो जाएगा।
नरेगा में NMMS क्या है?
नरेगा nmms का मतलब नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम है। जिसके माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य में श्रमिकों की उपस्थिति को दर्ज करना है।
मैं अपना जॉब कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा के अधिकारीक साइट पर जाना होगा वहां पर कुछ आसान स्टेप्स का पालन करके आप अपना जॉब कार्ड चेक कर सकते हैं। हमने इसके बारे में इस पोस्ट मे संपूर्ण जानकारी बता रखा है आप देख सकते हैं।
नरेगा कब से शुरू हुआ?
नरेगा की शुरुआत 2006 से हुआ है
मनरेगा में कौन कौन से काम आते हैं?
मनरेगा में कार्य विभिन्न प्रकार के हैं जैसे आवास निर्माण कार्य, जल संरक्षण कार्य, बागबानी कार्य, गौशाला निर्माण र्विक्षारोपण कार्य,भूमि विकास कार्य,बाढ़ नियंत्रण कार्य,तालाब गहरीकरण कार्य आदि।
गांव में 100 दिन का काम क्या है?
गांव में 100 दिनों का काम जल संरक्षण, नए टैंक, तालाबों की खुदाई और भूमि समतल, पेड़ लगाना , ग्रामीण नियंत्रण तटबंध का निर्माण और मरम्मत आदि काम शामिल किए गए हैं
नरेगा का पेमेंट कौन करता है?
नरेगा के अंतर्गत मिलने वाली 100 दिनों के कार्य का पैसा सरकार सीधे मजदूर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है।