यूपी राशन कार्ड की लिस्ट कैसे चेक करें 2024?

इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि यूपी राशन कार्ड की लिस्ट कैसे चेक करें? इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कैसे चेक करें। जी हां अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करते हैं। और आपने नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किये है या अपने राशन कार्ड में किसी प्रकार का बदलाव के लिए आवेदन किये है। आपके राशन कार्ड में कितने यूनिट है कहीं ऐसा तो नहीं कि आपका राशन कार्ड लिस्ट में से नाम हटा दिया गया है।

या आपका राशन कार्ड किसी के द्वारा कटवा दिया गया है। आपने जो अपना राशन कार्ड में कोई बदलाव या करेक्शन करवाए है या आपने किसी को अपना राशन कार्ड बनवाने को दिए है। और जानना चाहते है की उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की स्थिति क्या है कि आपके राशन कार्ड बना है या नहीं। या उसमे कुछ सुधार हुआ है की नहीं तो इस लेख में बहुत ही आसान तरीके से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड चेक करने के प्रोसेस के बारे में बताएँगे।

यूपी राशन कार्ड की लिस्ट कैसे चेक करें?

1. वेबसाइट fcs.up.gov.in ओपन करें

अपने कंप्यूटर या मोबाइल में उ. प्र. खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in ओपन करें। इसके लिए आप गूगल सर्च का भी यूज कर सकते है या इस लिंक का यूज कर सकते है fcs.up.gov.in। वेबसाइट ओपन होने के बाद बहोत सारे विकल्प दिखाई देगा।

fcs.up.gov.in1

2. राशन कार्ड की पात्रता सूची का चयन करें

इन बहोत सारे दिखाई दे रहें विकल्प में से “राशन कार्ड की पात्रता सूची” का चयन करें। जैसे ही इसका चयन करेंगे स्क्रीन के सामने राष्ट्रीय जिलेवार खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची दिखाई देगा।

fcs.up.gov.in2

3. अपने जिले का नाम का चयन करें

दिखाई दे रहें खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची के अंतर्गत अपने जिले का चयन कर आगे बढ़ें। जैसा की हमने स्क्रीन शॉट में दे रखा है।

fcs.up.gov.in3

4. नगरीय क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में से टाउन या ब्लॉक में किसी एक का चयन करें

आपके चयन किये गए जिले के नगरीय क्षेत्र या तो फिर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत दिखाई दे रहें टाउन या ब्लॉक में से किसी एक का चयन करें। यहां हम अपने ब्लॉक का चयन करते हैं। जैसे की स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा है।

fcs.up.gov.in4

5. यदि ब्लॉक का चयन किये है तो ग्राम पंचायत का चयन करें

आपके चयन किये गए ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत का लिस्ट स्क्रीन के सामने दिखाई देगा। इनमे से अपने ग्राम पंचायत का चयन कर आगे बढ़ें।

fcs.up.gov.in8

6. दुकानदार के नाम के आगे राशन संख्या का चयन करें

fcs.up.gov.in5

अब आपके सामने आपके ग्राम पंचायत का दूकानदार का नाम राशन संख्या आदि दिखाई देगा। इनमे से दिखाई दे रहें राशन संख्या का चयन कर आगे बढ़ें। जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा है।

6. कार्डधारक की जानकारी दिखाई देगा

अब आपके स्क्रीन के सामने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची-गृहस्थी का पूरा विवरण दिखाई देगा। जैसे की डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या, धारक का नाम, पिता/पति का नाम, कुल यूनिट आदि इस तरह से आप अपने राशन कार्ड का विवरण आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से देख सकते है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड जिलों का लिस्ट

आगराझाँसीचित्रकूटप्रतापगढ
अलीगढ़कन्नौजदेवरियाप्रयागराज
अम्बेडकर नगरकानपुर देहातएटारायबरेली
अमेठीकानपुर नगरइटावारामपुर
अमरोहाकासगंजफ़र्रूख़ाबादसहारनपुर
औरैयाकौशाम्बीफतेहपुरसम्भल
अयोध्याखेरीफ़िरोजाबादसंत कबीरनगर
आजमगढ़कुशीनगरगौतमबुद्ध नगरसंत रविदास नगर
बागपतललितपुरगाजियाबादशाहजहाँपुर
बहराइचलखनऊग़ाज़ीपुरशामली
बलियामहोबागोंडाश्रावस्ती
बलरामपुरमहाराजगंजगोरखपुरसिद्धार्थनगर
बाँदामैनपुरीहमीरपुरसीतापुर
बाराबंकीमथुराहापुड़सोनभद्र
बरेलीमऊहरदोईसुल्तानपुर
बस्तीमेरठहाथरसउन्नाव
बिजनौरमिर्ज़ापुरजालौनवाराणसी
बदायूँमुरादाबादजौनपुरपीलीभीत
बुलंदशहरमुजफ्फरनगरचंदौली

सारांश :-

यूपी राशन कार्ड की लिस्ट चेक करने के लिए वेबसाइट fcs.up.gov.in ओपन करें। फिर राशन कार्ड की पात्रता सूची का चयन करें उसके बाद अपने जिले का नाम का चयन करें। इसके आगे नगरीय क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में से टाउन या ब्लॉक में किसी एक का चयन करें यदि ब्लॉक का चयन किये है तो ग्राम पंचायत का चयन करें। फिर दुकानदार के नाम के आगे राशन संख्या का चयन करें अब आपको कार्डधारक की जानकारी दिखाई देगा।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड चेक करने से संबंधित प्रश्न (FAQ)

यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें?

यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए fcs.up.gov.in वेबसाइट ओपन कर राशन कार्ड की पात्रता सूची का चयन कर क्रम से स्टेप बाय स्टेप उसके बाद अपने जिले का नाम, नगरीय क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में से टावन या ब्लॉक में किसी एक का चयन, यदि ब्लॉक का चयन किये है तो ग्राम पंचायत का चयन, राशन संख्या का चयन, अब आपको कार्डधारक की जानकारी दिखाई देगा।

यूपी का राशन कार्ड कैसे निकाले?

यूपी का राशन कार्ड निकालने के लिए fcs.up.gov.in वेबसाइट के माध्यम से अपना राशन कार्ड निकाल व प्रिंट कर सकते है।

यूपी राशन कार्ड की लिस्ट कैसे चेक करें?

यूपी राशन कार्ड की लिस्ट चेक करने के लिए fcs.up.gov.in वेबसाइट में जाए यहां अपनी जानकारी का चयन करते हुए राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in