सफ़ेद राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है? खाद्य विभाग ने राशन कार्ड की पहचान करने के लिए राशन कार्ड को अलग-अलग रंगो में जारी किया गया है। राशन कार्ड के इन सभी अलग-अलग रंगो के आधार पर मिलने वाली फायदा भी अलग-अलग होता है। इन राशन कार्ड को लोगो के पात्रता के आधार पर निर्धारित किया जाता है। अभी भी बहुत सारे लोगो को राशन कार्ड के इन रंगो के बारे में जानकारी नहीं होता है की कौन से रंग के राशन कार्ड में कितना राशन मिलता है।
खाद्य विभाग ने राशन कार्ड के रंगो जैसे नीला, गुलाबी, पीला और सफ़ेद रंग में जारी किया गया है। आपके लिए जिस रंग का राशन कार्ड निर्धारित किया जाएगा आपको उसी के आधार पर राशन कार्ड का लाभ मिलता है। लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग यह सोचते है की हमें अन्य राशन कार्ड धारको के तुलना में ज्यादा कीमत पर राशन क्यों मिलता है। आजकल सफ़ेद राशन कार्ड धारको की संख्या ज्यादा है। पर उनको इस बात की जानकारी नहीं होती है की सफ़ेद राशन कार्ड पर क्या मिलता है? और सफ़ेद राशन कार्ड क्या है। सफ़ेद राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है? इन सभी जानकारी के बारे में हम निचे आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।
सफ़ेद राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है?
सफ़ेद राशन कार्ड धारको को प्रत्येक माह चावल, दाल, शक्कर आदि खाद्य सामग्री वितरण किया जता है। जिसमे 10 से 20 किलो प्रति परिवार राशन वितरण किया जाता है। क्योंकि राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है। इसलिए राशन की मात्रा अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है।
सफ़ेद राशन कार्ड क्या है?
safed ration card: सफ़ेद राशन कार्ड ऐसे परिवारों को प्रदान किया जाता है। जो गरीबी रेखा के ऊपर अपना जीवन यापन अर्थात सफ़ेद राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है। जो एपीएल श्रेणी Above Poverty Line में आते है। जिनका वार्षिक आय 100000 रूपये से ऊपर होता है। उन परिवारों को सफ़ेद राशन कार्ड दिया जाता है।
अगर आप भी एपीएल श्रेणी में आते है। अर्थात गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करते है। तो आप अपना सफ़ेद राशन कार्ड बनवा सकते है। सफेद राशन कर्ड बनाने की प्रक्रिया चलिए बताते है।
सफेद राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
सफ़ेद राशन कार्ड बनाने के लिए आपको निचे दिए गए प्रक्रिया का अवलोकन करना होगा
- सफेद राशन कार्ड में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा ।
- आप खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म डाऊनलोड कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त होने के बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा जैसे राशन कार्ड में आवेदनकर्ता का नाम , आवेदक के पिता या पति का नाम, स्थाई पता आदि सभी जानकारी दर्ज करना है।
- आवेदन फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का नाम दर्ज करें।
- आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद निचे में आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाना है।
- आवेदन फॉर्म के साथ निर्धारित सभी दस्तावेज को अटैच करना है।
- फिर तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग की कार्यालय में जाकर जमा करना है।
- फिर एक निर्धारित समय के बाद आपका सफ़ेद राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
सफ़ेद राशन कार्ड का मतलब क्या होता है?
सफ़ेद राशन कार्ड का मतलब एपीएल राशन कार्ड (APL) से होता है। जिसका हिंदी अर्थ ‘गरीबी रेखा से ऊपर” होता है। ये राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे परिवार अर्थात आर्थिक रूप से समृद्ध परिवारों के लिए यह राशन कार्ड जारी किया जाता है। सफ़ेद राशन कार्ड धारक चाहे तो निर्धारित समान्य कीमत पर राशन खरीद सकते है। या अपना राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते है। सफ़ेद राशन कार्ड को APL कार्ड भी कहा जाता है।
एपीएल कार्ड धारको को गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे लोगो जैसा राशन कार्ड का फायदा नहीं मिलता है। ये अपने राशन कार्ड का उपयोग सामान्य रूप से पहचान पत्र या अन्य सरकारी दस्तावेज के रूप में कर सकते है।
सारांश:-
सफ़ेद राशन कार्ड पर प्रत्येक कार्ड धारकों को प्रतिमाह 10 किलो से 20 किलो तक राशन प्रदान की जाती है। जिसमें विशिष्ट मात्रा में गेहूं, दाल, चांवल, और चीनी इत्यादि खाद्यान सामग्री रियायती दरों पर प्रदान की जाती है। राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है इसलिए अलग-अलग मात्रा में राशन दिए जाते हैं।
सफ़ेद राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
एपीएल राशन कार्ड किसे कहते है?
एपीएल राशन कार्ड ऐसे परिवार को जारी किया जाता है। जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन व्यतीत करते है। अर्थात ऐसे लोगो को जो आर्थिक रूप से समृध्द होते है। और जिनको सब्सिडी अनाज की जरुरत नहीं होता है। इन राशन कार्ड धारको को अन्य राशन कार्ड धारको के तुलना में अधिक कीमत पर राशन प्रदान किया जाता है। एपीएल राशन कार्ड का रंग सफ़ेद होता है। इसलिए इसे सफ़ेद राशन कार्ड भी कहते है।
सफेद राशन कार्ड को क्या कहते हैं
सफ़ेद राशन कार्ड का मतलब एपीएल राशन कार्ड से होता है। यह राशन कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन कर रहे लोगो के लिए जारी किया जाता है। एपीएल का पूरा नाम ”Above Poverty Line” होता है। जिसका मतलब गरीबी से से ऊपर होता है।
सफेद राशन कार्ड कौन सा होता है?
सफ़ेद राशन कार्ड एपीएल राशन कार्ड को कहते है। क्योकि एपीएल राशन कार्ड सफ़ेद रंग का होता है। सफेद राशन कार्ड समृद्ध परिवारो के लिये जारी किया जाता है। इस राशन कार्ड धरको को अन्य राशन कार्ड धारको के तुलना में कम कीमत पर सब्सिडी राशन नहीं मिलता है। सफ़ेद राशन कार्ड में सामान्य कीमत पर राशन खरीद सकते है। या फिर राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र व सारकारी दस्तावेज के रूप में भी कर सकते है।
i m a white ration card holder of vill-nunguri, gram panchayat-kadamdiha, block -goilkera, dist- w/singhbhum (jharkhand). i m not having any benefit of govt fear price ration & or any other facilities under my white ration card. may pl. do consider me my suitable benefits. regards, maheshwar jamuda.