सफ़ेद और गुलाबी राशन कार्ड में क्या अंतर है?

आज हम जानेंगे की सफ़ेद और गुलाबी राशन कार्ड में क्या अंतर है? आप सभी जानते है की राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है। जिसके द्वारा नागरिको को सब्सिडी अनाज दिया जाता है। खाद्य विभाग ने राशन कार्ड को चार प्रकार से जारी किये है। इन सभी राशन कार्ड की पहचान अलग-अलग रंगो के द्वारा किया जाता है। जिसमे सभी रंगो के राशन कार्ड का सुविधाएं भी अलग-अलग दिये गये है। जिससे नागरिको को उनके पात्रता के अनुसार राशन कार्ड का लाभ मिलता रहे।

खाद्य विभाग ने चार तरह के राशन कार्ड को मान्यता दी है। जिसमें नीला,गुलाबी,सफ़ेद और पीला राशन कार्ड जारी किये है। राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किये जाते है। इस कारण सभी राज्य के राशन कार्ड अलग-अलग हो सकते है। और राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाएं भी अलग-अलग हो सकती है। अगर आप भी जानना चाहते है की सफ़ेद राशन कार्ड किसे कहते है? गुलाबी राशन कार्ड किसे कहते है व सफ़ेद और गुलाबी राशन कार्ड में क्या अंतर है? इन सभी के बारे में हम निचे आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।

safed aur gulabi ration card me antar

राशन कार्ड के रंगो का क्या मतलब है?

राशन कार्ड सर्वजानिक वितरण प्रणाली के अनुसार जारी किया गया एक महत्त्वपूर्ण जरुरी दस्तावेज है। जिसके द्वारा गरीब व जरुरत मंद लोगो को कम कीमत पर खाद्य सामग्री वितरण किया जाता है। राशन कार्ड को चार प्रकार से जारी किया है। जिससे की राशन कार्ड का रंगो को देखकर हम आसानी से पहचान सकते है। और जान सकते है की कौन सा राशन कार्ड किस वर्ग के लोगो के लिए जारी किया है। देश में विभिन्न वर्ग के लोग अपना जीवन यापन करते है। जिनको पहचान कर उनके पात्रता के अनुसार राशन कार्ड का रंग जारी किया जाता है। जिसके आधार पर उनको राशन कार्ड की सुविधा मिलती है।

क्र.आर्टिकल का नामसफ़ेद और गुलाबी राशन कार्ड में क्या अंतर है?
1.सम्बंधित विभागखाद्य सावर्जनिक वितरण प्रणाली
2.आधिकारिक वेबसाइटसभी राज्य के लिए अलग -अलग वेबसाइट जारी किया गया है।
3आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों
4.केटेगरीराशन कार्ड NFSA

सफ़ेद और गुलाबी राशन कार्ड में क्या अंतर है?

gulabi ration card: गुलाबी राशन कार्ड ऐसे परिवार जिनकी सलाना वार्षिक आय गरीबी रेखा के सीमा से ऊपर होता है। ग्रामीण वर्ग में इनकी वर्षिक आय 6400 रुपये से ऊपर होने वाले परिवार को गुलाबी राशन कार्ड जारी किया जाता है। शहरी क्षेत्र में ऐसे परिवार जिनकी साल भर की आय 11,850 रुपये से अधिक होती है। उन्हें गुलाबी राशन कार्ड दिया जाता है। यह कार्ड भी परिवार के मुखिया के नाम पर बनता है। जिसमे परिवार के मुखिया की फोटो लगी होती है। जिसमे परिवार के पुरे सदस्यों का नाम जुड़ा होता है।

safed ration card: सफ़ेद राशन कार्ड ऐसे परिवार को जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करते है। जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से ऊपर होता है। इन परिवारों को भी चावल, दाल व अन्य सभी खाद्य सामग्री दी जाती है। पर गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन कर रहे लोगो की तुलना में सफ़ेद राशन कार्ड वाले को अधिक मूल्य में राशन खरीदना पढ़ता है। क्योकि सफेद राशन कार्ड वाले आर्थिक रूप से समृद्ध होते है। इसलिए इन परिवारों को सब्सिडी राशन की जरुरत नहीं होती है। यह राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में कर सकते है। यह कार्ड सभी कार्ड की तरह परिवार के मुखिया के नाम पर बनता है। जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का नाम जुड़ा होता है।

  • सफ़ेद राशन कार्ड धारको के परिवार को गुलाबी राशन कार्ड धारको जैसे किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिलता है।
  • सफ़ेद राशन कार्ड धारको को गुलाबी राशन कार्ड धारको के तुलना में खाद्य सामग्री कम कीमत पर नहीं दिया जाता है। इनको सामान्य मूल्य पर ही राशन खरीदना पढ़ता है।
  • सफ़ेद राशन कार्ड धारको को गुलाबी राशन कार्ड धारको जैसे राशन वितरण किया जाता है। सिर्फ इनके कीमत पर ही अंतर होता है।
  • सफ़ेद राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे लोगो को दिया जाता है, लेकिन गुलाबी राशन कार्ड गरीबी रेखा के सीमा में यापन कर रहे लोगो को दिया जाता है।

सफ़ेद और गुलाबी राशन कार्ड के उपयोग क्या है?

राशन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जीसका उपयोग हम निम्नलिखित कार्य में कर सकते है –

  • राशन कार्ड का उपयोग हम सरकारी राशन दुकानों में खाद्य सामग्री जैसे चावल, शक़्कर, नमक आदि खरीदने के लिए करते है।
  • बैंक अकाउंट ओपन कराने में।
  • वोटर आईडी कार्ड बनवाने में।
  • स्कुल या कालेज में।
  • LPG कनेक्शन में।
  • ड्राविंग लाइसेंस बनवाने में।
  • निजी ऑफिस व दफ्तरों में।
  • सरकारी कार्यालय में।
  • सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए।

अक्सर पूछे गए सामान्य प्रश्न (FAQ)

सफ़ेद राशन कार्ड और गुलाबी राशन कार्ड में क्या अंतर है?

सफ़ेद राशन कार्ड ऐसे परिवार को जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करते है, और आर्थिक रूप से समृद्ध से समृद्ध होते है। तथा गुलाबी राशन कार्ड ऐसे परिवार को जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा के सीमा से ऊपर जीवन यापन करते है। सफ़ेद राशन कार्ड द्वारा कम कीमत पर सब्सिडी अनाज नहीं दिया जाता है, क्योकि ये आर्थिक रूप से समृद्ध होते है। इस लिए इन्हे सब्सिडी राशन की जरुरत नहीं होती है। गुलाबी राशन कार्ड धारको को कम कीमत पर सब्सिडी अनाज दिया जाता है।

सफ़ेद और गुलाबी राशन कार्ड की आय कितनी होती है?

सफ़ेद राशन कार्ड धारको की परिवार आर्थिक रूप से समृद्ध होते है। और इनकी कुल वार्षिक आय 1 लाख से ऊपर होता है। तथा गुलाबी राशन कार्ड धारक गरीबी रेखा सीमा से ऊपर जीवन यापन करते है। इन परिवारों की वार्षिक आय 6500 सौ रूपये से लेकर 11850 रुपये से अधिक होती है।

सफ़ेद राशन कार्ड किसे कहते है?

ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से पूर्णतः समृद्ध रहते है जो गरीबी रेखा के ऊपर अपना जीवन व्यतीत करते है। और जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से ऊपर होता है, उसे सफ़ेद राशन कार्ड दिया जाता है।

गुलाबी राशन कार्ड किसे कहते है?

गुलाबी राशन कार्ड की जानकारी: ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन करते है, और जिनकी सालाना आय 6500 से 11850 रूपये से अधिक होती है। उन परिवारों को गुलाबी राशन कार्ड जारी किया जाता है।

राशन कार्ड के कितने प्रकार है?

भारत सरकार ने चार प्रकार के राशन कार्ड को मान्यता दी है। जिसके अलग-अलग रंगो को देखकर हम आसानी से पहचान सकते है। राशन कार्ड के प्रकार है नीला रंग का राशन कार्ड, गुलाबी रंग का राशन कार्ड, सफ़ेद रंग का राशन कार्ड

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in