राशन कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें?

आज हमारे देश में केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजना चलाई जाती है। उसमें लाभार्थी को कार्ड या मुख्य दस्तावेज जारी किया जाता है जो परिवार के मुख्य आवेदक के नाम से बनाया जाता है। जिसमें आवेदक के नाम, पता व हस्ताक्षर के साथ पहचान के लिए फोटो भी अपलोड किए जाते हैं।

आप सभी जानते हैं कि सरकारी योजना के अंतर्गत जितने भी कार्ड या दस्तावेज जारी किए जाते हैं उन सभी में आवेदक का फोटो अपलोड किया जाता है। ठीक उसी प्रकार राशन कार्ड भी एक सरकारी दस्तावेज होता है, इसमें भी मुखिया का फोटो अपलोड रहता है लेकिन कभी-कभी फोटो पुराना होने की स्थिति में उसके स्थान पर नया फोटो अपलोड करने हेतु राशन कार्ड में फोटो चेंज किया जा सकता है।

ration card me photo change

राशन कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें?

अगर आप एक राशन कार्ड धारक हैं, और अपने राशन कार्ड में अपलोड फोटोग्राफ के स्थान पर कोई नया फोटो चेंज करना चाहते हैं या बदलना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। और वहां पूछे गए संबंधित विकल्प का चयन करके तथा फोटो चेंज के ऑप्शन को सेलेक्ट करके यहां पुराने फोटो की स्थान पर अपना नया फोटो चेंज कर सकते हैं या बदल सकते हैं। लेकिन अधिकांश लोगों को मालूम नहीं की राशन कार्ड में फोटो चेंज कैसे किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको नीचे दिए गए इस पोस्ट के माध्यम से फोटो चेंज करने का आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। कृपया इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट ओपन करना होगा और फिर ओपन होने के बाद आपके स्क्रीन पर सभी राज्य के नाम लिस्ट दिखाई देगा।
  • उसमें अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर राज्य के अंतर्गत अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत लिस्ट में से अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद अपने गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर यहां स्क्रीन पर राशन कार्ड के प्रकार का विकल्प दिखाई देगा जिसमें अपना राशन कार्ड जैसे-एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय कार्ड आदि को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब यहां पर राशन कार्ड के अंतर्गत फोटो चेंज के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर यहां पहले से अपलोड फोटो के स्थान पर नया फोटो अपलोड कर देना होगा।
  • इसके बाद अंत में Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके पुराने फोटो की जगह नया फोटो चेंज हो जाएगा।

राशन कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आधार कार्ड।
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी।
  • मोबाइल नंबर।
  • निवास प्रमाण पत्र।

सारांश-

राशन कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद राज्य के नाम लिस्ट में से अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत तथा गांव का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करके फोटो चेंज के ऑप्शन पर क्लिक करें, और पुराने फोटो के स्थान पर नया फोटो अपलोड करें। फिर Submit बटन पर क्लिक करके फोटो चेंज कर सकते हैं।

आधार कार्ड से राशन कार्ड अपडेट कैसे करें?

अगर आप राशन कार्ड धारक हैं, और अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से अपडेट करना चाहते हैं। तो आपको अपने आधार कार्ड की छाया प्रति, राशन कार्ड की छाया प्रति के साथ पीडीएस की दुकान पर जमा करना होगा। फिर जांच करने के लिए आप और आपके आधार संख्या का मिलान किया जाएगा। और आपसे प्रमाणीकृत करने के लिए एक संवेदक पर एक उंगली रखने को कहा जाएगा अर्थात फिंगरप्रिंट मिलान किया जाएगा। अब फिंगरप्रिंट मिलान होने के बाद आधार कार्ड से राशन कार्ड अपडेट हो जाएगा।

राशन कार्ड का फोटो कैसे निकाले?

राशन कार्ड का फोटो/ प्रिंट आउट निकालने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट epds.gov.in पर जाएं। इसके बाद अपना राज्य, अपना जिला, अपने ब्लॉक, ग्राम पंचायत तथा गांव आदि के विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद कार्ड का प्रकार जैसे- एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय कार्ड आदि को सेलेक्ट करें। फिर कार्ड सेलेक्ट करने के बाद प्रिंट के बटन पर क्लिक करके राशन कार्ड का फोटो प्रिंट निकाल सकते हैं।

राशन कार्ड में नया नाम कैसे जुड़ता है?

इसके लिए खाद्य विभाग से नया सदस्य जोड़ने वाला फॉर्म लेना होगा। फिर जिसका नाम जोड़ना है, उसका पूरा नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि आदि सभी डिटेल्स को भरना होगा। इसके बाद आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाकर संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा। फिर वेरिफिकेशन के बाद राशन कार्ड में नया नाम जोड़ दिया जाएगा।

राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा में कैसे जोड़े?

राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़वाने के लिए लोगों को सादे कागज पर प्रार्थना-पत्र लिखकर संबंधित SDM के कार्यालय में आवेदन करना होगा। शहरी या ग्रामीण दोनों लोगों को यहीं आवेदन करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त आवेदन को जांच के लिए संबंधित BDO तथा शहरी क्षेत्र से प्राप्त आवेदन को नगरी निकाय को भेजा जाएगा। फिर पूरी जांच प्रक्रिया के बाद राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ दिया जाएगा।

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in