हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करे 

हिमाचल प्रदेश के सरकार ने राशन कार्ड जारी किया है जो एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को कम कीमत में राशन दिया जाता है इससे गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से काफी मदद मिल जाता है। अब तो एक देश एक राशन कार्ड योजना शुरू हो जाने से इन्हें और काफी मदद मिली है क्योंकि इससे राशन प्राप्त करना और भी आसान हो गया है। परंतु इस योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड लिस्ट में नाम होना बहुत जरूरी है। इसलिए इस पोस्ट में हम हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड की संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध  करने के लिए epds transparency portal जारी किया गया है।

अब इस वेब  पोर्टल पर कोई भी नागरिक ऑनलाइन सूची में नाम देख सकता है, लेकिन इन सुविधावो  की जानकारी बहुत से नागरिक को नहीं होता। जिसके कारण सुविधा का लाभ ज्यादातर नागरिक नहीं ले पा रहे हैं परंतु हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से राशन कार्ड लिस्ट देख पाएंगे हम इस पोस्ट  के माध्यम से आपको हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे देखना  है। इसके प्रक्रिया को हम नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बताने जा रहे हैं जिसे आप फॉलो करके राशन कार्ड नंबर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। 

himanchal pradesh ration card online check

हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करे?

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड देखने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट food.hp.nic.in पर जाना होगा जैसे निचे दिया गया है:

Epds.co.in वेबसाइट को ओपन करें 

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले epds transparency portal himachal pradesh सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट food.hp.nic.in पर जाना है। 

Ration cards depot wise का चयन करें

हिमाचल प्रदेश का  ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको होम पेज पर अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको fps ration card ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद नीचे में अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको ration card depot wise  ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 

District or block का नाम सेलेक्ट करें 

उसके बाद आगे आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा जिसमें सबसे पहले अपना district का नाम सेलेक्ट करें। उसके बाद block का नाम सेलेक्ट करके search बॉक्स बटन का चयन करें। 

राशन दुकान सेलेक्ट करें

उसके बाद आपके सामने ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी राशन दुकान की लिस्ट ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में आपको fps id or  fps shop name दिखाई देगा जिस पर आपको, आपका नाम जी राशन दुकान के अंतर्गत आता है उसका fps id का चयन करें। 

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक करें

जैसे ही fps id का चयन करेंगे उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड हितग्राहियों की लिस्ट ओपन हो जाएगा। जिस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं इसी प्रकार आप हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों का राशन कार्ड लिस्ट को भी देख सकते हैं। 

सारांश-

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड देखने के लिए सबसे पहले आपको food.hp.nic.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद राशन कार्ड fps ration card को चुनना होगा । फिर आगे जिला और ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना होगा उसके बाद अपनी राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करना है जैसे ही आप राशन दुकान के नाम सेलेक्ट करेंगे उसके अंतर्गत आने वाली सभी राशन कार्ड हितग्राहियो की लिस्ट ओपन हो जाएगा जिस।  लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं,और इसी तरह से  हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों का राशन कार्ड भी देख सकते हैं। 

सामान प्रश्न(FAQ)

क्या मै हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हु?

आप हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको हिमाचल प्रदेश के ऑफिसियल  वेबसाइट epds.co.in पर जाना होगा जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। 

मै हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड से अपना नाम कैसे निकाल सकता हु? 

हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए सबसे पहले आपका राशन कार्ड के अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको राशन कार्ड में बदलाव करने की विकल्प को चुनना होगा फिर आगे उस व्यक्ति को सेलेक्ट करना है। जिसका नाम आपको राशन कार्ड से हटाना है फिर उसके लिए दस्तावेज लगाना होगा । जैसे मृत्यु  प्रमाण पत्र लगा सकते हैं उसके बाद सबमिट कर देना है फार्म की जांच करके नाम को रिमूव कर दिया जाएगा। 

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है? 

हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं apl,bpl,aay 

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? 

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले epds.co.in  के अधिकारीक  वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज ओपन होने के बाद आपको प्रिंट राशन कार्ड विकल्प पर किल्क  करना हैं,किल्क करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगा पहला आधार कार्ड नंबर द्वारा दूसरा राशन कार्ड आईडी द्वारा आप यहां पर इन दोनों  में से कोई एक विकल्प  को चुनने के बाद सर्च के विकल्प पर किल्क करें। उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड ओपन हो जाएगा जिसे आप प्रिंट निकाल सकते हैं और  डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in