इस लेख के माध्यम से जानेंगे की हम राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जुड़वाएं। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार पर राशन दिया जाता है। अगर अभी आपके परिवार में किसी का विवाह हुआ है जिससे की आपके परिवार में नवविवाहित सदस्य आ गयी है। जिनका नाम अभी राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है और आप सोच रहे है की राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जुड़वाए। जिससे की आपके राशन कार्ड की यूनिट की संख्या बढ़े और आपको राशन कार्ड द्वारा उचित राशन मिलने लगे।
आपका नयी-नयी शादी हुआ है और आप सोच रहे है की राशन कार्ड में अपनी पत्नी का नाम कैसे जुड़वाए तो आप घर बैठे ही खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन फ़ार्म और जरुरी डाक्यूमेंट के साथ राशन कार्ड में किसी भी सदस्य का नाम जुड़वा सकते है। इसके लिए आपको सरकारी कार्यालयों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यहाँ राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जुड़वाए इसकी सभी प्रक्रिया को इस आर्टिकल के माध्यम से क्रम से जानेंगे। जिसका अवलोकन कर आप भी आवेदन कर सकते है।
इस आर्टिकल की आवश्यक जानकारी
आर्टिकल का नाम | राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जुड़वाएं |
सम्बंधित विभाग | खाद्य विभाग |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
लाभार्थी | देश के सभी राशन कार्ड धारक |
ऑफिसियल वेबसाइट | nfsa.gov.in |
राज्य का नाम | सभी राज्य के लिए |
राशन कार्ड में पत्नी का नाम नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- आवेदक या मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- नवविवाहित का नाम राशन कार्ड में जोड़ने के लिए पिता के द्वारा राशन कार्ड से नाम हटाया गया प्रमाण पत्र और मैरिज सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी
- स्व-प्रमाणित शपथ पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जुड़वाएं?
- राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आप फार्म प्राप्त करें। या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भी ऑनलाइन फार्म डाऊनलोड कर सकते है। ऑफलाइन आप अपनी नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग की कार्यालय में जाकर भी फार्म प्राप्त कर सकते है।
- उसके बाद आपको add the new member के ऑप्शन को चयन करना होगा।
- चयन करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुल जाएगा।
- उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए नए सदस्य की सभी जानकरी को अच्छे से भरे।
- जैसे आवेदक का नाम, आधार कार्ड, राशन कार्ड नंबर, स्थायी पता, ग्राम पंचायत, मुखिया के पिता/पति का नाम आदि विवरण भरें।
- इसके साथ ही उचित मूल्य की राशन दूकान का नाम एवं राशन दुकान नंबर भी भरें।
- फिर जिस नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना है, उसका पूरा विवरण निर्धारित बॉक्स में भरें।
- आवेदन फॉर्म को पूरी तरह अच्छे से भरने के बाद आवेदक का अंगूठे का निशान या हस्ताक्षर करे।
- आवेदन फॉर्म के साथ सभी निर्धारित दस्तावेज को लेकर खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर जमा करें।
- उसके बाद खाद्य विभाग कार्यालय अधिकारी द्वारा एक निर्धारित प्रोसेस के बाद 15 से 30 दिनों में राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़ जायेगा।
सारांश:-
राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़वाने के लिए अपने नजदीकी खाद्य विभाग की कार्यालय से सदस्यों का नाम जोड़वाने वाले आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेवें। इसके बाद मुखिया और सदस्यों का नाम भरें। फिर पत्नी और बाकि सदस्यों का आधार कार्ड का फोटोकॉपी एवं जरुरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करके खाद्य विभाग कार्यालय में जमा करके नाम जुड़वा सकते हैं।
राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़वाने से सम्बंधित प्रश्न उत्तर(FAQ)
राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जोड़े?
राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म में मुखिया और परिवार के सभी सदस्यों का नाम भरें। फिर सभी का आधार कार्ड की कॉपी और जरुरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करके आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दें। फिर आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा। फिर एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपका नाम राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।
राशन कार्ड में मोबाईल से नाम कैसे जोड़ें?
राशन कार्ड में किसी नए सदस्य का नाम मोबाईल से जुड़वाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर लेना है। फिर राशन कार्ड में नाम जोड़ने का विकल्प को चयन कर लेना है। फिर अपना राशन नंबर एंटर कर सदस्य का नाम जोड़ने हेतु मांगे गए सभी जानकारी भर कर जरुरी दतावेज अपलोड कर लेना है, इसके कुछ दिन बाद आपके डॉक्यूमेंट की जाँच कर राशन कार्ड में नाम जोड़ दिया जाएगा।
राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़ा है या नहीं कैसे चेक करें?
राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं चेक करने के लिए आपको अपने राज्य के खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। फिर राशन कार्ड के ऑप्शन को चयन कर राज्य का नाम, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत आदि चयन कर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम और राशन नंबर को चयन कर राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़ा है या नहीं पता कर सकते हैं।
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए फार्म कहा से मिलेगा?
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते है। इसके आलावा नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग की कार्यालय में जाकर भी आप नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए फार्म प्राप्त कर सकते है।