इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की राशन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है? केंद्र सरकार ने नागरिको को राशन कार्ड के माध्यम से लाभ पहुंचाने के लिए लोन योजना की शुरुवात किया है। इस योजना के तहत आपको ज्यादा दस्तावेज की जरुरत नहीं पढ़ती। और आपको बैंक में ज्यादा जानकारी देने की जरूरत नहीं पढ़ती है। आप बहुत ही आसानी से कम ब्याज दर पर राशन कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते है। आपको बता दे की इस राशन कार्ड लोन योजना के तहत सिर्फ बीपीएल राशन कार्ड धारको को लोन दिया जाएगा।
आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास रहने के लिये कोई मकान नही है। जिनको बहुत गरीबी का सामना करना पढ़ता है। आप अपने लिए पक्का मकान बनाने के लिए भी लोन ले सकते है। अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने व अन्य कार्य करने के लिए आप आसानी से बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते है। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राशन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है? राशन कार्ड से लोन कैसे लेते है? राशन कार्ड पर लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करते है? राशन कार्ड से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट क्या है? इन सभी प्रक्रिया के बारे में बताएँगे।
राशन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
बीपीएल राशन कार्ड धारको को ही सरकार द्वारा राशन कार्ड पर लोन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत बीपीएल राशन कार्ड धारक 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है। बीपीएल राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जा रहा है। आप किसी भी कार्य के लिए राशन कार्ड से लोन ले सकते है।
राशन कार्ड से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
आपको बता दे की सिर्फ बीपीएल राशन कार्ड धारको को ही राशन कार्ड में लोन दिया जाता है। इसके लिए जरुरी दस्तावेजों के नाम निचे दिया जा रहा है –
- आधार कार्ड (Aadhar Card )
- बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card )
- मोबाइल नंबर (Mobile Number )
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Bank Passbook )
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo )
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID )
राशन कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता क्या है?
बीपीएल राशन कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता की जानकारी निचे लिस्ट में दिया है।
- आवेदक बीपीएल राशन कार्ड धारक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होना चाहिए।
- बीपीएल कार्ड धारक परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से ज्यादा नही होना चाहिए।
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए अन्यथा वह राशन कार्ड लोन योजना में आवेदन नहीं कर सकता है।
- आवेदक किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
बीपीएल राशन कार्ड में किन कार्यो से आप लोन ले सकते है?
- बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से आप अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिए लोन ले सकते है।
- बीपीएल राशन कार्ड से आप मकान व जमीन खरीदने के लिए लोन ले सकते है।
- अपनी बेटी की शादी विवाह करने के लिए भी लोन ले सकते है।
- घर बनाने के लिए भी लोन ले सकते है।
- रोजगार लोन भी ले सकते है।
- व्यावसाय लोन भी ले सकते है।
राशन कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?
बीपीएल राशन कार्ड से लोन कैसे ले और बीपीएल राशन कार्ड में लोन के लिए आवेदन कैसे करे इसके बारे में हम निचे आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे –
- बीपीएल राशन कार्ड से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको आपका जिस बैंक में खाता खुला होगा। उस बैंक में जाकर बीपीएल राशन कार्ड लोन के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
- फिर इसके बाद आपको सभी दस्तावेज को लेकर बैंक जाना होगा।
- फिर बैंक से आपको राशन कार्ड लोन आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आवेदन फॉर्म में पूँछे गए सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा। फिर फॉर्म को भरने के बाद एक बार उसे चेक कर लेंना है।
- आवेदन फॉर्म को जांच करने के बाद सभी दस्तावेज को एक साथ अटैच करना है, फिर बैंक अधिकारी के पास जाकर जमा कर देना है।
- फिर आपके द्वारा जमा किये गये आवेदन फॉर्म की जांच किया जाएगा। उसके बाद अगर आप लोन के लिए पात्र हो तो आपका लोन जारी कर दिया जाएगा।
- फिर एक निर्धारित समय के बाद आपका राशन कार्ड लोन आपके खाता में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- इस प्रकार से आप बीपीएल राशन कार्ड के लिए लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरा कर सकते है।
सारांश:-
बीपीएल लोन योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित राशन कार्ड योजना के तहत BPL राशन कार्ड धारकों को सरकार लोन दे रहे हैं। प्रत्येक BPL कार्ड धारक 2 से 10 लाख रुपए तक लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानि राशन कार्ड पर 10,00,000/-रुपए तक लोन मिल सकता है।
राशन कार्ड में लोन लेने के लिए सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड पर कितना लोन मिलता है?
बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से आप लगभग 10 लाख तक लोन ले सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा दस्तावेज की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
राशन कार्ड में लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
राशन कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा। जहा बीपीएल राशन कार्ड लोन की जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भर कर बैंक में फॉर्म के सांथ सभी दस्तावेजो को जमा करना होगा। फिर अगर आप लोन के लिए पात्र है तो आपका राशन कार्ड के द्वारा लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
राशन कार्ड पर कितना प्रतिशत लोन सब्सिडी दिया जाएगा?
राशन कार्ड पर लोन सब्सिडी सिर्फ बीपीएल राशन कार्ड धारको को दिया जाएगा। इसमें आपको किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए 15% तक की सब्सिडी दिया जाएगा। लोन सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको अपने बैंक जाना होगा। जहा पर आपको लोन सब्सिडी के लिए फॉर्म भरना होगा।
राशन कार्ड पर लोन लेने के लिए आपकी वार्षिक आय कितना होना चाहिए?
बीपीएल राशन कार्ड धारको को ही राशन कार्ड लोन दिया जाएगा। और अगर आप राशन कार्ड पर लोन लेना चाहते है तो आपका वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। वरना बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से लोन नहीं मिल पयेगा।
Nyc
bhai salana income 10 hazar bata rahe ho is hisab se 1 hazar rs mahina bhi nahi hui plz sahi batana
आपका वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
Mere paas rojgar nhi hai Ghar nhi hai mujhe loan chahiye
Income 25000 verified hai kya muje loan Mil skta hai
मकान बनाने के लिए लोन चाहिए
Main ek BPL dawak aadami hun mujhko loan chahie mere ko kya karna hoga sar
mere pas koi ghar nhi me kiray par rhta hu or mene apna sabgi ka kam khola he
Mai or meri family bhi kiraye pe rhte 1 kamre ke mujhe bhi loan chaiye taki hmare family ko rhne ke liye ghr mile hm 5 sadasya h ek chote se room me rhte h
mere paskoi ghar nhi he me koray par rhta hu or mene apna sabji ka kam khola he moge loan chahiye
Loan chahiye
House 🏡 Leana he
Myself is Surender Singh Negi, I am Handicap (75%) also. I am earning 95 Thousands in the year. I am working with PVT sector & i want Home Loan.
Hmko v lon ki jarurt h mkan bnwana h aawas yojna se lav nhi mila h radk kard h hmare paas btaiy benk k cakkr ka kat k presan ho gy koi sunwai nhi kisi benko m
Hi. Suman rani
Kya yas skim urban or rural dono ke liye hai
मकान बनाने के लिए लोन चाहिए
250000 कृपया करके मुझे यह लोन कारण
मेरा नाम भरत जोशी हे
हम मध्य प्रदेश ग्वालियर
से हे डबरा सहर से
हमारे पास भी बीपीएल कार्ड हे
पर लाभ कहीं से नहीं मिल पा रहा
हमारा एक बच्चा है जो कि वह विकलांग हे
फिर भी हमारी मदत कोई नहीं कर रहा
हमारा mob no हे 9755375476
9893066647