राज्य सरकार ने खाद्य विभाग के अंतर्गत राशन के बजट के हिसाब से अलग-अलग राशन कार्ड के तहत राशन की आबंटन करती है। प्रत्येक वर्ष राशन कार्ड धारकों की बढ़ोतरी होती रहती है और कई लोगों के विवाह या मृत्यु हो जाने के कारण राशन कार्ड से नाम कट जाती हैं। और नए बच्चों की जन्म के बाद नाम जुड़ जाता है जिसकी वजह से भी बजट को घटाया या बढ़ाया जाता है।
सरकार गरीबों को कई प्रकार के राशन कम कीमत पर देती है। अभी गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सरकार ने दिसम्बर 2024 तक गरीबी रेखा के निचे आने वाले सभी परिवारों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया है। लेकिन बहुत लोगों को ये पता नहीं होता है की राशन कार्ड की एक यूनिट में कितना राशन मिलता है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं की राशन कार्ड में कितना चावल मिलता है। राशन कार्ड का यूनिट कैसे चेक करें ऑनलाइन इसकी जानकारी के लिए आर्टिकल का पूरा अवलोकन करें।
राशन कार्ड का यूनिट कैसे चेक करें ऑनलाइन?
आप सभी जानते हैं की अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड में परिवार के सदस्य के हिसाब से राशन दी जाती है। तो चलिए राशन कार्ड में कितना चावल मिलता है चेक करने का तरीका हम आपको क्रम से बताते हैं
1.nfsa.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
अगर आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर है और आप राशन कार्ड का यूनिट चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल में खाद्य विभाग की वेबसाइट सर्च करना होगा। इसके बाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को सेलेक्ट करना होगा। जिससे आपका होम पेज ओपन हो जायेगा।
2. राशन कार्ड डिटेल को चयन करें
इसके बाद होम पेज के मेनू में Ration Card Details on state Portal के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
3. अपना जिला चुने
इसके बाद सभी राज्यों का नाम खुल जाएगा जिसमें अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कर लें। इसके बाद अपने जिला को सेलेक्ट करें फिर show बटन को क्लिक कर दें।
4. ग्रामीण या शहरी विकल्प चुने
इसक बाद नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे ग्रामीण या शहरी का दो विकल्प दिखाई देगा। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rular संख्या को या आप शहरी हैं तो Urban संख्या को सेलेक्ट करें।
5. राशन कार्ड के प्रकार का चयन करें
इसके बाद राशन कार्ड के प्रकार को चुनें जैसे आप पात्र गृहस्थी या अंत्योदय उसके निचे दिए गए संख्या को सेलेक्ट करें।
6. राशन कार्ड दूकान का नाम चयन करें
इसके बाद राशन कार्ड का प्रकार और दुकानदार का नाम चुनें।
7. राशन कार्ड संख्या का चयन करें
अब अपना नाम खोजें और नाम के आगे दिए गए डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करें।
8. राशन कार्ड की यूनिट दिखाई देगा
जैसे ही संख्या को सेलेक्ट करेंगे उसके बाद राशन कार्ड की पूरी जानकारी आपके सामने ओपन हो जाएगी।
इस तरह से आप घर बैठे राशन कार्ड की यूनिट को चेक कर सकते हैं।
सारांश–
राशन कार्ड का यूनिट चेक करने के लिए सबसे पहले आप खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Ration Card Details On state Portals चुनें। फिर अपना राज्य व जिला को चुनकर show बटन को सेलेक्ट करें। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र की संख्या को चुनें। फिर अपने राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने नाम के आगे दिए गए डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को चुनें। इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड की सभी जानकारी खुल जायेगी। और फिर इस तरह से आप राशन कार्ड का यूनिट चेक कर सकते हैं।
एक व्यक्ति को कितना राशन मिलता है?
राज्य सरकार ने प्रत्येक राशन कार्ड में राशन की मात्रा को अलग-अलग तय किया है। जैसे- अंत्योदय कार्ड है, उसमें चाहे एक व्यक्ति का नाम हो या फिर तीन सदस्य का नाम जुड़ा हो उन्हें 35 किलो राशन मिलता है। अंत्योदय कार्ड से ऊपर वाले परिवार को जिसमें तीन सदस्य हो उसमें 35 किलो और जिसमें तीन से अधिक सदस्य हो उसमें प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 10 किलो राशन मिलता है।
एक महीने में कितनी बार राशन मिलेगा?
जैसा की आप सभी जानते हैं की एक महीने में राशन एक ही बार मिलता था। लेकिन अब सभी कार्ड धारियों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इस महीने गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इस महीने 3 बार के कोटा में राशन वितरण करने की घोषणा की है। पहला कोटा इसी माह की 23 तारीख को, दूसरा कोटा 25 तारीख को और तीसरा कोटा 28 तारीख को वितरण की जाएगी। इसमें चावल के साथ इस बार गेहूं भी दी जायेगी और मात्रा में बढ़ोतरी भी की जाएगी। अभी तक देश के लगभग 80 करोंड़ कार्ड धारी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इसमें लगभग 3 करोंड़ 60 लाख रूपऐ खर्च हो चुके हैं।
बीपीएल कार्ड में राशन कितना मिलता है?
देश के प्रत्येक राज्य में अलग-अलग मात्रा में राशन दी जाती है। केंद्र सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रियायती दरों पर अलग-अलग राशन सामग्री जैसे– दाल, चावल, गेहूं, चना, शक़्कर इत्यादि उपलब्ध कराती है। बीपीएल कार्ड में प्रत्येक माह 10 से 20 किलो प्रति परिवार को राशन दिया जाता है।
एक यूनिट में कितना चावल मिलता है?
देश के सभी राज्यों में केंद्र सरकार ने खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत अलग-अलग राशन कार्ड जारी किये हैं जिसके माध्यम से सभी गरीब परिवारों को राशन सामग्री निम्न दरों पर उन तक पहुंचाती है। अलग-अलग कार्ड में प्रति यूनिट के हिसाब से चावल दी जाती है। जैसे- प्राथमिकता राशन कार्ड में 5 किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाता है। अन्नपूर्णा राशन कार्ड में प्रति यूनिट 10 किलो चावल दिया जाता है।
2024 में फ्री राशन कब तक बढ़ाया गया?
हमारे प्रधान मंत्री के केबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक में एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया गया। गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी राज्य के गरीब परिवारों के हित के लिए राशन एवं खाद्य सामग्री का वितरण अभी तक जो मुफ्त में जो किया जा रहा है उसके समय अवधि को और बढ़ा दिया जाए, जिससे सभी कार्डधारी इसका लाभ उठा सके। इसका समय अवधि बढ़ाकर अब दिसम्बर 2023 तक कर दिया गया है। अब सभी राशन कार्ड धारी दिसम्बर माह तक मुफ्त राशन प्राप्त कर सकेंगे।
एक बच्चे को कितना राशन मिलता है?
खाद्य विभाग के नियमानुसार छह माह से तीन वर्ष के बच्चों को 1 किलो चावल, 1 किलो गेहूं, 1 किलो दलिया, 1 किलो चना और आधा लीटर तेल दिया जाता है। तीन माह से छह वर्ष के बच्चों को आधा-आधा किलो चावल, दलिया, चना, और आधा लीटर तेल दिया जाता है।