इस लेख के माध्यम से आज हम राशन कार्ड को एक दुकान से दूसरे दुकान में बदले के बारे में जानकारी देंगे। आप एक राशन कार्ड धारक है और आपका राशन दुकान किसी अन्य मोहल्ले में है। जिससे की आपको राशन लेने में परेशानी आ रही है। तब आप अपना राशन कार्ड को एक दुकान से दूसरे दुकान में बदल सकते है। या फिर किसी भी अन्य कारण जैसे की आपका राशन दुकानदार से बनता नहीं है। तब की स्थिति में भी आप अपने राशन ठेकेदार या डीलर चेंज कर सकते है। राशन डीलर को आप घर बैठे ऑनलाइन बदल सकते है।
राशन कार्ड को एक दुकान से दूसरे दुकान में बदलने की प्रक्रिया ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। पहले जब आपको अपना राशन दुकान बदलने के लिए अपने राशन दुकानदार के पास जाना पढ़ता था। लेकिन अब आप घर बैठे ही अपना राशन ठेकेदार या डीलर को चेंज कर सकते है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राशन कार्ड में दुकानदार का नाम कैसे चेंज करें? राशन कार्ड को एक दुकान से दूसरे दुकान में कैसे बदले? अपना राशन कार्ड डीलर कैसे बदले आदि प्रक्रिया के बारे में बताएँगे।
राशन कार्ड को एक दुकान से दूसरे दुकान में कैसे बदले
आर्टिकल का नाम | राशन कार्ड को एक दुकान से दूसरे दुकान में कैसे बदले |
सम्बंधित विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग |
लाभार्थी | राशन कार्ड धारक |
ऑफिसियल वेबसाइट | सभी राज्य के लिए अलग-अलग वेबसाइट जारी किया जाता है। |
उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट | fcs.up.gov.in |
फॉर्म टाइप | |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों |
राशन कार्ड डीलर बदलने के कारण –
राशन कार्ड डीलर या राशन कार्ड को एक दुकान से दूसरे दुकान में बदलने के कई कारण हो सकते है –
- राशन डीलर जहा पर राशन वितरण करते है। वो जगह आपके घर से बहुत दूर होने पर।
- एक स्थान से दूसरे स्थान में आपका ट्रांसफर हो रहा हो।
- एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में रहने की स्थिति में भी राशन दुकान बदल सकते है।
- आपका और राशन डीलर का बनता न हो जिसके कारण आप उस राशन डीलर से राशन नहीं लेना चाहते तब की स्थिति में भी आप अपना राशन दुकान बदल सकते है।
राशन कार्ड को एक दुकान से दूसरे दुकान में कैसे बदलें?
अपने राशन डीलर या ठेकेदार को बदलने के लिए अब आपको राशन दुकान दार के पास जाने की जरुरत नहीं है। आप अपने मोबाईल फोन या कम्प्यूटर से भी अपना राशन डीलर को बदल सकते है। जिसकी प्रक्रिया निचे बताया जा रहा है –
- राशन दुकान बदलने के लिए आपको सबसे पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना होगा।
- फिर आपको ऑफिसियल वेबसाइट की होम पेज पर जाकर राशन कार्ड धारक द्वारा स्वंय राशन दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र के विकल्प को चयन करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहा एक फॉर्म का प्रकार खुल जायेगा।
- जहा पर आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालनी होगी।
- फिर कैप्चा कोड डालना होगा। फिर देखने के विकल्प का चयन करना है।
- इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड की सभी जानकारी खुल जाएगी जहा से आप अपना राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड डीलर, राशन कार्ड के प्रकार, राशन कार्ड धारक आदि आपको दिखाई देने लगेगी।
- इस पेज पर आपको नए दुकान के नाम दिखाई देने लगेगी। इसको चयन करने से आपके तहसील में जितने भी राशन डीलर है उनके नाम दिखाई देने लगेगा। जहा से आप कोई भी राशन डीलर को चुन सकते है।
- उसके बाद आपको इसी विकल्प पर आपके द्वारा चुने गए राशन डीलर का कारण का विकल्प दिखाई देगा। जहा पर आपको लिखना है की आप क्यों अपना राशन दुकान बदलना चाह रहे हैं। और आपने नया राशन दुकान को क्यों चयन किये हो।
- उसके बाद आपको निचे संसोधित करने का विकल्प दिखाई देगा। जिसे चयन करने पर आपके सामने राशन डीलर Successfully चेंज का मैसेज आपके मोबाईल पर आ जायेगा।
- आपने जो राशन डीलर चेंज किया है उसे आप डाउनलोड कर सकते है। आपको डाउनलोड करने के लिए आपको फिर से fcs.up.gov.in के होम पेज पर जाना होगा।
- उसके बाद राशनकार्ड धारक द्वारा स्वंय दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र को चयन करने के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
- सिलेक्ट करने के बाद आपको दूसरा पेज पर आपको प्रिंट पेज का विकल्प दिखाई देगा उसे चयन कर ले।
- चयन करने के बाद नंबर डालना होगा। फिर कैप्चा कोड डालकर देखे की ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।
- उसके बाद आपके सामने फिर से राशन कार्ड देखे का विकल्प दिखाई देने लगेगा।
- उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड का पूरी जानकारी आ जाएगी जहा से आपका पहला राशन डीलर का नाम और जो आपने अभी सिलेक्ट किये है। उस राशन डीलर का पूरी जानकारी दिखाई देने लगेगी।
- फिर आप ऊपर प्रिंट के विकल्प को सिलेक्ट कर प्रिंट निकाल लीजिए या अपने मोबाईल में सेव कर लीजिये।
- प्रिंट निकलने के बाद आपको उस फॉर्म पर सिग्नेचर करना होगा। फिर इस फॉर्म को ले कर उस राशन डीलर के पास जाकर जमा कर देंगे जहा से आपको राशन लेना है।
राशन कार्ड ट्रांसफर करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज तीन फोटो।
- पासबुक की फोटो कॉपी।
- आधार कार्ड।
- मतदाता पहचान पत्र।
- पैन कार्ड।
- एलपीजी कार्ड जो आवेदक के नाम पर हो।
- वर्तमान की टेलीफ़ोन बिल जो आवेदक के नाम पर हो।
राशन डीलर बदलने के लिए जरुरी बाते
- अगर आप अपना राशन कार्ड डीलर या ठेकेदार को बदलना चाहते है। तब आप सिर्फ 6 महीने में 1 बार ही बदल सकते है।
- राशन डीलर बदलने के लिए आप यह फॉर्म अपने तहसील के खाद्य एवं रशद विभाग के कार्यालय अधिकारी के पास जाकर भी जमा कर सकते है।
- आप एक महीने के अंदर ही इस फॉर्म को खाद्य रसद विभाग में जाकर जमा करना होगा।
सारांश:-
राशन दुकान बदलने के लिए आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना होगा। फिर वहां राशन कार्ड धारक द्वारा स्वंय राशन दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र के विकल्प को चयन करे। फिर राशन कार्ड नंबर व कैप्चा कोड डाले फिर राशन कार्ड की सभी जानकारी ओपन हो जायेगी। जहा पर नया राशन दुकान का विकल्प को चयन कर अपना राशन दुकान चयन करने का कारण लिखे। फिर राशन डीलर संसोधित के विकल्प का चयन करें। जिससे आपको राशन डीलर successfully चेंज का मैसेज आ जायेगा।
कुछ सामान्य प्रश्न उत्तर (FAQ)
राशन कार्ड को एक दुकान से दूसरे से दूसरे दुकान में कैसे बदले?
राशन दुकान बदलने के लिए आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना होगा। फिर वहां राशन कार्ड धारक द्वारा स्वंय राशन दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र के विकल्प को चयन करे। फिर राशन कार्ड नंबर व कैप्चा कोड डाले फिर राशन कार्ड की सभी जानकारी ओपन हो जायेगी। जहा पर नया राशन दुकान का विकल्प को चयन कर अपना राशन दुकान चेंज करने का कारण लिखें। फिर राशन डीलर संसोधित के विकल्प को चयन करें। जिससे आपको राशन डीलर successfully चेंज का मैसेज आ जायेगा।
राशन कार्ड का ट्रांसफर कैसे करें?
राशन कार्ड का ट्रांसफर करने के लिए खाद्य विभाग में जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करें। फिर आपके सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की कॉपी को आवेदन के साथ अटैच करके आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के पास जाकर जमा कर दें। फिर एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपका राशन कार्ड ट्रांसफर हो जायेगा।