आज पूरे भारत देश में प्रत्येक नागरिकों के पास चाहे वह 4 महीने का बच्चा या बच्ची हो या 60 साल की उम्र का बुजुर्ग हो, सभी के पास आधार कार्ड उपलब्ध है। क्योंकि आधार कार्ड हम समस्त नागरिकों के लिए एक पहचान पत्र या परिचय पत्र कार्ड के रूप में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होता है। जिसे हम किसी भी समय अपने पास अपने पर्स/वालेट में रखकर अपने निवास स्थान या अपनी नागरिकता होने का परिचय दे सकते हैं।
किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत जो आवेदन मांगा जाता है या जो दस्तावेज जारी किया जाता है उसमें भी आधार कार्ड अनिवार्य रूप से अपडेट कराया जाता है। ताकि आधार कार्ड अपडेट रहेगा तो आधार नंबर के माध्यम से आप अपने और अपने पूरे परिवार के सदस्य की पूरी जानकारी या विवरण देख पाएंगे और किसी भी स्थान पर रहकर इसका लाभ ले पाएंगे। उसी प्रकार राशन कार्ड में भी आधार कार्ड अपडेट होना बहुत जरूरी है। क्योंकि राशन कार्ड में आधार नंबर अपडेट रहेगा तो उसके नंबर के आधार पर किसी भी उचित मूल्य की राशन दुकान पर से आप राशन की विभिन्न वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं। और अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
राशन कार्ड में आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राशन कार्ड गरीबों के लिए कितना लाभदायक एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसके द्वारा आज देश के करोड़ों गरीब परिवारों को इसकी लाभ मिल पा रही है और इसी राशन कार्ड के माध्यम से गरीबों का जीवन यापन चल पा रहा है। लेकिन कई बार जरूरी दस्तावेजों जैसे- राशन कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर आदि इन सभी चीजों में आधार नंबर अपडेट नहीं होने के कारण बहुत से परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है और लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। अगर आप राशन कार्ड का लगातार लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द ही राशन कार्ड में अपना आधार नंबर अपडेट कराएं। ताकि आप इसका लाभ ले पाएं।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि राशन कार्ड में आधार नंबर अपडेट कैसे किया जाता है। आधार नंबर अपडेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया उपलब्ध हैं। अगर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया द्वारा राशन कार्ड में आधार नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पूरे आर्टिकल्स को ध्यान से पढ़ें और अवलोकन करें।
राशन कार्ड में आधार नंबर ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?
- राशन कार्ड में आधार नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग राज्य सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद इसके होम पेज में बहोत सारे विकल्प दिखाई देगा इनमे से आपको लिंक आधार कार्ड के ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको सेलेक्ट करना होगा।
- अब लिंक आधार कार्ड को सेलेक्ट करने के बाद ओपन हुए पेज में आपको अपने इनपुट बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है आपके राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर में एक otp आएगा इसको दर्ज कर आगे बढ़े उसके बाद यहा आपकी पूरी डिटेल दिखाई देगी।
- यहां पर यदि आपका राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो adhaar not linked with ration card दिखाई देगा। यही पर आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने का विकल्प भी रहेगा।
- अब यहा पर अपने आधार नंबर को दर्ज कर सबमिट कर लेना है इससे आपके राशन कार्ड में आधार नंबर 24 से 48 घंटे में लिंक हो जाएगा।
- इस प्रकार आपका राशन कार्ड में आधार नंबर अपडेट हो जाएगा और फिर आप इसका लाभ ले सकेंगे।
राशन कार्ड में आधार नंबर ऑफलाइन अपडेट कैसे करें?
- अगर आप ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा राशन कार्ड में आधार नंबर अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको राशन दुकान पर जाना होगा।
- वहां अपने साथ परिवार के सभी सदस्यों (जिनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा है) उन सभी का आधार कार्ड, मुखिया का आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि लेकर जाना होगा।
- उसके बाद पहचान के लिए अपना फिंगरप्रिंट देना होगा और राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि सभी दस्तावेजों का फोटोकॉपी राशन दुकान संचालक के पास जमा करना होगा।
- फिर राशन दुकान संचालक द्वारा आपका आधार नंबर राशन कार्ड में अपडेट कर दिया जायेगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आधार नंबर अपडेट का मैसेज आ जायेगा।
- इस तरह ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा भी आप राशन कार्ड में आधार नंबर अपडेट करा सकते हैं।
सारांश-
राशन कार्ड में आधार नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद लिंक आधार कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर अपने राशन नंबर की जानकारी दर्ज करें। इसके बाद otp दर्ज करें। यहा पर आपकी सभी जानकारी दिखाई देगा यही पर राशन कार्ड में आधार लिंक करने का विकल्प रहेगा। यहा अपना आधार नंबर दर्ज कर सब्मिट कर दे अब आपका राशन कार्ड 24 से 48 घंटे में आधार से लिंक हो जाएगा।
राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने से सम्बंधित प्रश्न(FAQ)
राशन कार्ड में आधार केवाईसी कैसे करें?
राशन कार्ड में आधार केवाईसी के लिए सबसे पहले राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्य अपना-अपना आधार कार्ड राशन दूकान में लेकर जाएं। वहां राशन दुकान संचालक को अपना आधार कार्ड प्रदान करें। फिर विक्रेता द्वारा ई-पास मशीन में बारी- बारी से सभी सदस्यों का आधार नंबर प्रविष्टि करेगा। इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैन करवाएगा। फिर फिंगरप्रिंट के बाद ई-केवाईसी पूर्ण हो जायेगा।
राशन कार्ड में केवाईसी का मतलब क्या होता है?
राशन कार्ड में केवाईसी का मतलब KYC (Know Your Customer) होता है। केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बैंक या किसी भी संस्थान में किसी व्यक्ति की पहचान और पते को वेरिफाई करते हैं।
राशन कार्ड में आधार लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?
राशन कार्ड में आधार लिंक है या नहीं यह चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Mera Ration ऐप को डाउनलोड कर लेना है फिर उस ऐप को ओपन करना है। उसके बाद होम पेज पर आधार सीडिंग के ऑप्शन को चयन कर देना है। अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर किसी को भी अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं सेलेक्ट करें ऑप्शन के हिसाब से नंबर दर्ज करेंगे उसके बाद सबमिट बटन को चयन कर लेना है। अब आपके सामने आपके पूरे परिवार का विवरण आ जाएगा जिसमें की आपको आधार सेटिंग का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा। अब आप देखेंगे कि आधार कार्ड में Yes है या फिर No है। अगर Yes है तो आपका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक है।
राशन कार्ड की केवाईसी क्या है?
राशन कार्ड की केवाईसी: खाद्य विभाग द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि तथा लिंग, आधार कार्ड में दर्ज डाटा की अनुरूप होना चाहिए इसकी दृष्टिगत प्रदेश भर में यह ई- केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की गई है।
Sayyad.sajid.sayyad.ayyub