हमारे भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक राज्यों में बहुत सारे सरकारी योजनाओं को राज्य के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत द्वारा संचालित की जाती है। जिनमें राशन कार्ड योजना भी शामिल है जो सभी राज्यों की तरह राजस्थान में भी ग्राम पंचायत द्वारा संचालित की जा रही है। ऐसी कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम पंचायत द्वारा संचालित करने का उद्देश्य यह है की लोगों को कोई भी बिना परेशानी हुए अपने ही निवास स्थल पर या किसी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान से राशन की विभिन्न वस्तुएं किफायती दरों पर हितग्राहियों को प्राप्त हो सके। और अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन की विभिन्न वस्तुओं को खाद्य एवं उपभोक्ता वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन दुकान के माध्यम से ग्राम पंचायत सरपंच या सचिव के द्वारा हितग्राहियों तक पहुंचाया जाता है या वितरण किया जाता है। राजस्थान में रहने वाले जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और उनका राशन कार्ड बनाया जा चुका है। या जो वर्तमान में राशन कार्ड से लाभ ले पा रहे हैं ऐसे परिवारों का राशन कार्ड सूची राजस्थान राज्य के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऑनलाइन तरीके से देखा जा सकता है। जो राजस्थान के खाद्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर उपलब्ध है।
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान का कैसे देखें?
राजस्थान ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची देखने हेतु प्रत्येक कार्ड धारकों के लिए राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया है। राजस्थान के जो नागरिक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वे सभी ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं। राजस्थान के सभी एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। राजस्थान के नए राशन कार्ड सूची में नाम देखना बहुत ही सरल है अतः राशन कार्ड सूची ऑनलाइन व सरल तरीके से देखा जा सके इसके लिए राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अपने आधिकारिक पोर्टल जारी किया गया है जहां से आप बहुत ही आसान तरीके से राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखा जा सकता है। कृप्या इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।
- राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र के नए ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को देखने के लिए सर्वप्रथम राजस्थान सरकार के आधिकारिक पोर्टल food.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
- होम पेज खुलते ही राशन कार्ड का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको चयन करना होगा।
- इसके बाद उसमें जिलेवार राशन कार्ड विवरण को चयन करना होगा।
- राशन कार्ड विवरण के विकल्प को चयन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको शहरी (Urban) तथा ग्रामीण (Rural) क्षेत्र का विकल्प मिलेगा इसमें आपको ग्रामीण (Rural) के विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद राजस्थान राज्य के जिलेवार राशन कार्ड सूची दिखाई देगा जिसमें अपने जिले का नाम चयन करना होगा।
- जिले का नाम चयन करने पर आपके सामने आपका ब्लॉक का सूची दिखाई देगा वहां ब्लॉक का नाम चयन करना होगा।
- इसके बाद ब्लॉक का नाम चयन करते ही ग्राम पंचायत का नाम सूची खुल जाएगा जिसमें अपने ग्राम पंचायत का नाम चयन करना होगा।
- फिर ग्राम पंचायत के अंतर्गत सभी गांव का नाम सूची खुल जाएगा जिसमें अपने गांव का नाम चयन कर लेना होगा।
- इसके बाद दुकानदारों की सूची (FPS Name) दिखाई देगा इस FPS नाम में से आपको अपने राशन दुकान दार के नाम को चयन करना होगा।
- इसके बाद उसे दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों का नाम एवं राशन कार्ड संख्या नए पेज पर दिखाई देगा जहां से अपना राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करके राशन कार्ड सूची देखे जा सकते हैं।
सारांश-
राजस्थान का ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची देखने के लिए सर्वप्रथम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पोर्टल food.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकल्प का चयन करके जिले का नाम, ब्लॉक, ग्राम पंचायत तथा दुकानदार का नाम की विकल्प का चयन करना होगा फिर राशन कार्ड धारकों का नाम सूची एवं राशन कार्ड संख्या की विकल्प को सेलेक्ट करके राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देख सकते हैं।
राजस्थान में राशन कार्ड की कॉपी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?
राजस्थान में राशन कार्ड की कॉपी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम food.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। फिर राशन कार्ड विवरण के विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद अपने जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत, गांव और राशन दुकान का नाम चयन कर राशन कार्ड की कॉपी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े राजस्थान?
अगर आपके राशन कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है या उसे बदलना है तो इसके लिए राजस्थान खाद्य विभाग अधिकारी को एक अर्जी देनी होगी। इसके लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने की आवेदन फार्म देनी होगी। साथ में आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा पुराने राशन कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी इसके बाद विभागीय अधिकारी द्वारा आपका राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाएगा।
राजस्थान में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
राजस्थान में 4 प्रकार के राशन कार्ड चलाए जाते हैं।
1. APL कार्ड यह नीले रंग का कार्ड होता है इसे राजस्थान में गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों के लिए जारी किए जाते हैं।
2. BPL कार्ड यह लाल वह गुलाबी रंग का होता है जो गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को जारी की जाती है।
3. State BPL कार्ड यह हरे रंग का होता है।
4. अंत्योदय कार्ड यह कार्ड पीले रंग का होता है।
राजस्थान में राशन कार्ड से नाम कैसे काटा जाता है?
इसके लिए आपको राजस्थान खाद्य विभाग के कार्यालय से नाम कटवाने का फार्म प्राप्त करना होगा। किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ जमा करना होगा। इसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी या ऑपरेटर के द्वारा नाम को रिमूव कर दिया जाएगा।