राशन कार्ड ऑनलाइन चेक पंजाब का कैसे करें?

भारत सरकार द्वारा देश में जितनी भी योजनाएं लायी जाती है उसे प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाने एवं जानकारी देने के लिए इंटरनेट द्वारा अलग-अलग पोर्टल उपलब्ध कराया जाता है। जिसके माध्यम से राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एक वेबसाइट उपलब्ध कराती है। ताकि लोगों को योजना की जानकारी सही-सही मिल सके। इसी तरह इनमे से एक पंजाब राज्य का राशन कार्ड की वेबसाइट है जिसके माध्यम से हम बड़ी आसानी से पंजाब राज्य के राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है। तो इस लेख के माध्यम से जानेंगे की पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें?

केंद्र सरकार ने सभी राज्य के राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी आम नागरिक को प्रदान करने के लिए अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग राज्य के सरकार द्वारा वेबसाइट बवनाया है। जिसमे राज्य के राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी अपडेट होता रहता है। इसके सांथ ही राशन कार्ड की आबंटन, नई राशन कार्ड आवेदन, राशन कार्ड में सुधार जैसे सर्विस भी उपलबध है। तो चलिए पंजाब का राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करते है स्टेप बाय स्टेप क्रम से जानते है।

राशन कार्ड ऑनलाइन चेक पंजाब का कैसे करें?

अगर आप पंजाब से हैं और आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है। परन्तु कार्ड में नाम है या नहीं या फिर नाम कट गया है लेकिन नाम देखने का तरीका मालूम नहीं है। इस वजह से काफी लोग वंचित रह जाते हैं। तो चलिए आज आपको पंजाब राशन कार्ड लिस्ट देखने का तरीका क्रम से स्टेप बाय स्टेप बताएँगे। कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और सभी क्रम को फॉलो करें।

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट देखने का तरीका ऑनलाइन : 

e.pos.punjab.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन कर पंजाब राशन कार्ड चेक करने के लिए पंजाब खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट epos.punjab.gov.in को ओपन कर ले। आपकी सुविधा के लिए यहां वेबसाइट का लिंक दे रहें है epos.punjab.gov.in

punjab ration card screen shot

2. Month Abstract का चयन करें। 

वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद बहुत सारे अलग-अलग तरह के ऑप्शन दिखाई देगा इसमें एक Month Abstract  का ऑप्शन भी रहेगा। यदि आप सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो Month Abstract को चयन करें।

punjab ration card month abstract

3. जिले का नाम चयन करें। 

अब एक नई पेज ओपन हो जाएगा यहां पर फिर से Month Abstract का चयन करें। स्क्रीन शॉट में दिखाए अनुसार उसके बाद पंजाब राज्य के सभी जिलों का नाम लिस्ट दिखाई देगा। आप जिस जिले से हैं उस जिले का चुनाव करें।

punjab ration card date month select
punjab ration card district

4. Inspecter का चयन करें। 

अब आपके सामने चुने गए जिले का सभी Inspecter का लिस्ट दिखाई देगा इनमें से अपना इंस्पेक्टर का नाम चयन कर ले।

punjab ration card inspector

5. अब अपना राशन दुकान को चुने। 

Inspecter का नाम चयन करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी दुकान का FPS ID है वह सभी दिखाई देगा आपको जिस FPS ID आई डी की जानकारी प्राप्त करना है वह चयन कर ले।

punjab ration card list

6. अब पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन देखें। 

अब आपके सामने सभी FPS ID के अंतर्गत हितग्राहियों का लिस्ट दिखाई देगा यहां से नाम चयन कर पंजाब के सभी जिलों का राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।

punjab ration card name list

इस तरह से आप पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन पंजाब राशन कार्ड सूचि में उपलब्ध सभी जिलों का लिस्ट 

1.अमृतसर
2.लुधियाना
3.बरनाला
4.मानसा
5.भटिण्डा
6.मोगा
7.फरीदकोट
8.श्री मुक्तसर साहिब
9.फतेहगढ़ साहिब
10.पठानकोट
11.फिरोजपुर
12.पटियाला
13.फाजिल्का
14.रूपनगर
15.गुरदासपुर
16.एस.ए.एस नगर
17.होशियारपुर
18.संगरूर
19.जालंधर
20.शहीद भगत सिंह नगर
21.कपूरथला
22.तरन तारन

सारांश–
अगर आप पंजाब राज्य से हैं और अपना राशन कार्ड देखना चाहते हैं तो इसका ऑनलाइन वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है। पंजाब राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आप पंजाब राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट epos.punjab.gov.in पर जायें Month Abstract का चयन करें जिले का नाम चयन करें Inspecter का चयन करें अब अपना राशन दुकान को चुने अब पंजाब राशन कार्ड लिस्ट देखें।
इस तरह से आप ऑनलाइन राशन कार्ड देख सकते हैं। 

पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन देखने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

पंजाब में नीला कार्ड के लिए कौन पात्र है?

पंजाब राज्य में भी नागरिकों के आर्थिक श्रेणी के अनुसार अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी किये गए हैं जैसे- नीला, गुलाबी, सफ़ेद आदि। परन्तु नीला कार्ड के लिए वे लोग पात्र हैं, जो भूमिहीन मजदूर परिवार है। जिनके आय के स्रोत ज्यादा नहीं है। जो महिलाएं विधवा हैं और उनकी आर्थिक स्थिति बिलकुल ही कमजोर हैं। ऐसे परिवार पंजाब में नीला कार्ड के लिए पात्र हैं।

पंजाब में राशन कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

जाब राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है। 
आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र या सरकार द्वारा जारी कोई पहचान पत्र।
आयु प्रमाण पत्र। 
बैंक पासबुक का फोटोकॉपी। 
आय प्रमाण पत्र। 
वर्तमान बिजली का बिल। 
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो। 
परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर। 

मुझे पंजाब में बीपीएल कार्ड कैसे मिल सकता है?

पंजाब राज्य में बीपीएल कार्ड प्राप्त करने के लिए, सबसे पहले आवेदक को अपने सम्बंधित स्थानीय ग्राम पंचायत या नगर पालिका में जाकर आवेदन फॉर्म को भरकर और उसके साथ लगने वाले सभी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, बिजली बिल, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि को सलंग्न करके जमा करना होगा। इसके बाद कार्यालय अधिकारी के जांच उपरान्त आपका बीपीएल कार्ड जारी कर दिया जायेगा। 

पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड योजना क्या है?

पंजाब के लोगों के लिए स्मार्ट राशन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण और कल्याणकारी दस्तावेज है। इसे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के 1.41 करोंड़ लाभार्थियों को सब्सिडी वाले खाद्यान उपलब्ध करने के लिए स्मार्ट राशन कार्ड योजना की शुरुआत की। इस योजना का मुख्या उद्देश्य है बईमान राशन डिपो धारक द्वारा लाभार्थियों का शोषण एवं भ्रष्टाचार को समाप्त करना। ताकि लाभार्थी पंजाब के किसी भी राशन डिपो से राशन की सामग्री स्वतन्त्र रूप से खरीद सके।

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in