पीएचएच राशन कार्ड क्या है?

पीएचएच राशन कार्ड क्या है? आप सभी जानते हैं कि राशन कार्ड को सरकार नागरिकों के पात्रता के आधार पर कई प्रकार से जारी किए हैं। राशन कार्ड के इन सभी प्रकारों में से पीएचएच राशन कार्ड भी हैं। इस कार्ड को सरकार द्वारा अभी कुछ-कुछ राज्य में जारी किए हैं। जिन भी राज्य में यह राशन कार्ड जारी किए हैं उन राज्य में एपीएलबीपीएल कार्ड को हटा दिया गया है।

इस राशन कार्ड को उन नागरिकों के लिए जारी किया जाता है जिनके पास थोड़ा सा जमीन है, पक्का मकान है पर इनकम का कोई निश्चित साधन नहीं है। इस कार्ड में राशन सामग्री तो दिया जाएगा परंतु AAY राशन कार्ड के तुलना में अधिक कीमत पर और कम राशन सामग्री दिया जाता है। यह कार्ड को आप एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड जैसा समझ सकते हैं। क्योंकि लगभग पीएचएच राशन कार्ड में दिए गए सुविधा बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड जैसा ही है।

पीएचएच राशन कार्ड क्या होता है? पीएचएच राशन कार्ड का क्या मतलब होता है? चलिए जानते है

phh ration card

पीएचएच राशन कार्ड क्या होता हैं?

पीएचएच राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिट क्राइटेरिया को पूरा करने वाले परिवारों के लिए जारी किया जाता है। अर्थात ऐसे परिवार जो अंत्योदय अन्न योजना के लिए पात्र नहीं होते हैं उन्हें यह राशन कार्ड दिया जाता हैं। इस राशन कार्ड के अंतर्गत कार्ड धारकों को प्रति माह परिवार के सभी सदस्यों को 5 किलो चावल दिया जाता हैं।

सारांश:-

पीएचएच राशन कार्ड प्राथमिक घरेलू राशन कार्ड होता है। जिसे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करने वाले परिवारों को दिया जाता है। यह कार्ड में प्रत्येक माह परिवार के सभी सदस्यों को 5 किलो चावल दिया जाता हैं। अर्थात यह राशन कार्ड को गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाली नागरिकों के लिए जारी किया जाता है।

पीएचएच राशन कार्ड से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

पीएचएच राशन कार्ड का क्या मतलब होता हैं?

phh ration card full form: पी एच एच राशन कार्ड का मतलब प्राथमिकता घरेलू राशन कार्ड होता है। जो ऐसे परिवारों के लिए जारी किया जाता हैं जिन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करता है।

PHH कौन सी श्रेणी के हैं?

पीएचएच राशन कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर की श्रेणी में आता है। यह कार्ड को गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए जारी किया जाता है।

स्मार्ट कार्ड में PHH और NPHH में क्या अंतर है?

PHH राशन कार्ड प्राथमिकता घरेलू राशन कार्ड होता है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता पूरा करने वाले नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। इसमें प्रत्येक माह प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल दिया जाता है। यह राशन कार्ड उन लोगों के लिए जारी किया जाता है जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता में नहीं आते हैं। इस राशन कार्ड में कोई भी राशन सामग्री नहीं मिलता है, इस राशन कार्ड को सिर्फ पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

पीएच का क्या अर्थ होता हैं?

phh ration card meaning: पीएचएच राशन कार्ड का अर्थ प्रायोरिटी हाउस होल्डर होता हैं। जिसका हिंदी अर्थ”प्राथमिकता घरेलू” राशन कार्ड हैं।

बीपीएल और पीएचएच में क्या अंतर है?

बीपीएल राशन कार्ड को Below Poverty line हैं। इसका हिंदी अर्थ गरीबी रेखा के नीचे होता हैं। अर्थात गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है। पीएचएच राशन कार्ड का फुल फॉर्म प्रायोरिटी हाउसहोल्डर होता है जिसका हिंदी अर्थ प्राथमिक घरेलू है।

1 thought on “पीएचएच राशन कार्ड क्या है?”

  1. सर्वे के माध्यम से कार्ड निश्चित किया जाना चाहिए था और मात्रा भी
    की लोगों के पास खुद की जमीन भी नहीं उनको भी PPH केटेगरी मे रखा गया है
    आपको जितना सरकार योजना का लाभ देती है उसका किसी भी प्रकार से आपका ही आपको दिया जाता है

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in