उड़ीसा राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें ऑनलाइन

राशन कार्ड हमारे लिए क्यों जरुरी है पहले ये जानते हैं भारतीय नागरिकों के लिए राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी दस्तावेज है। ये उन लोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है जिनके पास न तो ठीक से खेती है और न ही नौकरी है। जिनकी वार्षिक आमदनी बिलकुल कम है। जिनके पास रहने के लिए ठीक से आवास नहीं है।

इसीलिए ऐसे नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए एवं राशन की सभी खाद्य सामग्री को कम दरों पर प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राज्यों में राशन कार्ड को जारी किया गया है। जिसके माध्यम से आज देश के लगभग 80 करोंड़ परिवार इस योजना का लाभ उठा पा रहे हैं। ओडिशा के गरीब परिवारों के लिए भी बहुत ही लाभकारी दस्तावेज है। ओडिशा के ऐसे नागरिक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अभी तक उनको राशन कार्ड प्राप्त नहीं हो पाया है। तो आप घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए ओड़िशा ने एक ऑनलाइन वेब पोर्टल तैयार किया है। जिसके अंतर्गत खाद्य विभाग ने विभागीय वेबसाइट तैयार किया है। इसी वेबसाइट की सहायता से आप राशन कार्ड में अपना नाम देख सकेंगे।

orisha ration card me naam kaise dekhen

उड़ीसा राशन कार्ड में नाम कैसे देखें ऑनलाइन?

ओडिशा राज्य के लोगों के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड में अपना नाम देखने के तरीका को आसान कर दिया है। इसके लिए food supplies and consumer welfare department, govt. Of odisha ने एक वेब पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल की सहायता से हम आपको इस आर्टिकल में नाम देखने का तरीका क्रम से बताने वाले हैं।

राशन कार्ड में नाम देखने का तरीका ऑनलाइन : 

1.सबसे पहले आप pdsodisha.gov.in को ओपन करेंगे।

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र के माध्यम pdsodisha.gov.in वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

2.फिर NFSA Cards & Beneficiaries को चुनेंगे।

वेब साइट ओपन होने के बाद होम पेज में बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे इनमें NFSA Cards & Beneficiaries को चयन करना है।

3.इसके बाद District & Block को चुनेंगे।

अब एक लिस्ट दिखाई देगा जिसमें जिला और ब्लॉक को चयन कर लेना है।

4.फिर ग्राम पंचायत को चुनें।

ग्राम पंचायत को चयन करने के बाद राशन कार्ड धारी का नाम और नंबर दिखाई देगा 

5.नाम या नंबर को चुने।

नाम को चुनते हुए गेट रिपोर्ट को सेलेक्ट कर लेना है।

6.इसके बाद Ration card name list को चेक करें। 

इस तरह से आप ओडिशा के राशन कार्ड में नाम चेक कर सकते हैं। 

ऑनलाइन उपलब्ध उड़ीसा के जिलों की लिस्ट जिनका ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची है:-

Khordha (खोरधा)Sundargarh (सुंदरगढ़)
Subarnapur (सुबर्णपुर)Jagatsinghapur (जगतसिंहपुर)
Gajapati (गजपति)Puri (पुरी)
Jharsuguda (झारसुगुडा)Rayagada (रायगडा)
Jajpur (जाजपुर)Sambalpur (संबलपुर)
Deogarh (देवगढ़)Nabarangpur (नबरंगपुर)
Nuapada (नुआपाड़ा)Dhenkanal (ढेंकनाल)
Nayagarh (नयागढ़)Ganjam (गंजम)
Balasore (बालासोर)Kendrapara (केंद्रपाड़ा)
Bhadrak (भद्रक)Malkangiri (मलकानगिरी)
Cuttack (कटक)Mayurbhanj (मयूरभंज)
Koraput (कोरापुट)Bargarh (बरगढ़)
Kandhamal (कंधमाल)Balangir (बलांगीर)
Kalahandi (कालाहांडी)Boudh (बौद्ध)
Angul (अंगुल)Keonjhar (केंदुझार)
सारांश–
उड़ीसा राज्य में राशन कार्ड में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन खाद्य विभाग की वेबसाइट pdsodisha.gov.in पर जाकर ओपन करना होगा। इसके बाद आपको मुख्य मेनू में NFSA Cards & Beneficiaries विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद अपने जिले और ब्लॉक का नाम चुनना है। फिर ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते हैं।

ओडिशा राशन कार्ड से सम्बंधित कुछ प्रश्न उत्तर (FAQs)

ओडिशा राशन कार्ड कैसे चेक करें?

उड़ीसा राशन कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.pdsodisha.gov.in पर क्लिक करना पड़ेगा। उसके बाद अपने जिले का नाम, अपने ब्लॉक का नाम को सेलेक्ट करें। फिर इस तरह से आपका नाम लिस्ट ओपन हो जायेगा और अपना नाम चेक कर सकेंगे।

उड़ीसा में कितने लोगों के पास राशन कार्ड है?

उड़ीसा राज्य के खाद्य विभाग के सचिव श्री टंकधर त्रिपाठी के माध्यम से पता चला है कि खाद्य विभाग के आंकलन एवं आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार राज्य में  वर्तमान 96,76,934 राशन कार्ड धारी हैं।  

ओडिशा में राशन कार्ड के लिए कौन पात्र हैं?

उड़ीसा में राशन कार्ड के लिए पात्र वही लोग होंगे जो उड़ीसा राजय का मूल निवासी हो। जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। या जिसके परिवार के किसी भी सदस्य को राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी अन्य राशन कार्ड नहीं मिला हो। ऐसे लोग पात्र हो सकते हैं।

ओडिशा में राशन कार्ड का क्या फायदा है?

उड़ीसा राज्य में जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उन लोगों के लिए राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसके माध्यम से लाखों गरीब परिवारों को खानें के लिए राशन, दाल,चावल,गेहूं,चना, इत्यादि मिल रही है और साथ ही अन्य किसी सरकारी योजनाओं में लाभ मिलती है। आवास योजना, पेंशन योजना इत्यादि में भी इन्हीं को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है।

ओड़ीसा में बीपीएल श्रेणी क्या है?

उड़ीसा राज्य में ऐसे लोग जो गरीबी रेखा के निचे होते हैं, जिनकी मासिक आय नहीं होती अपितु वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 40,000/ और शहरी क्षेत्रों में 60,000/ रूपए पात्रता निर्धारित करने के लिए बीपीएल कार्ड/एएवाई कार्ड या सम्बंधित तहसीलदार द्वारा वार्षिक आय प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। ऐसे परिवारों को बीपीएल के श्रेणी में रखा जाता है। उड़ीसा में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी बीपीएल के श्रेणी में रखा गया है। ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को इस श्रेणी में रखने वाला या प्राथमिकता देने वाला उड़ीसा भारत देश का पहला राज्य बन गया है।

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in