महतारी वंदन योजना DBT चेक: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के महिलाओं को 12,000 रुपऐ सालाना दिया जा रहा हैं। जिसके तहत आवेदन किये गए महिलाओं का लिस्ट में नाम आ गया है उनका बैंक में पैसा आना है जिसके लिए बैंक अकॉउंट में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) का होना बहोत ही जरुरी है।
यदि किसी लाभ्यार्थी के बैंक अकॉउंट का DBT नहीं हुआ है तो उनका महतारी वंदन योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक माह दिये जाने वाले एक हजार रुपऐ प्राप्त नहीं होगा। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानेंगे की महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म में भरे गए प्राप्त होने वाले बैंक अकॉउंट में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) आधार से लिंक हुआ है या नहीं। यदि हुआ है तो कौन से बैंक अकॉउंट का हुआ है। इसके बारे में विस्तार से जानते है।
महतारी वंदन योजना DBT कैसे चेक करें?
आपका आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) है या नहीं। यह चेक करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना है तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
1. वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in ओपन करें
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में सर्च कर लेना है uidai.gov.in या तो फिर डायरेक्ट अपने ब्राउज़र में टाइप कर ओपन कर लेना है। कुछ इस तरह से इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा है।
2. लॉगिन का चयन करें
uidai के वेबसाइट के डैशबोर्ड में दिखाई दे रहें “लॉग इन करें” का चयन करें। चयन करते ही आधार लॉगिन करने का विकल्प दिखाई देगा यहां पर अपना बारहअंक का आधार नंबर दर्ज व कॅप्टचा कोड दर्ज कर Login with OTP का चयन करें।
फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा इसको दर्ज कर सब्मिट करें।
3. “बैंक सीडिंग स्थिति” का चयन करें
OTP सब्मिट करने के बाद लॉगिन हो जाएगा लॉगिन होते ही कुछ इस तरह से डैशबोर्ड दिखाई देगा। जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखा रखा है। आधार से बैंक अकाउंट लिंक DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) है या नहीं यह देखने के लिए यहां “बैंक सीडिंग स्थिति” का चयन कर देख सकते है।
4. बैंक सीडिंग स्थिति DBT देखें
अब आपके स्क्रीन के सामने आधार से लिंक बैंक अकॉउंट का स्टेटस दिखाई देगा कुछ इस तरह से जैसे की स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा है।
इस तरह से आप अपने आधार कार्ड से बैंक अकॉउंट DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) लिंक है या नहीं यह ऑनलाइन चेक कर सकते है।
सारांश: –
महतारी वंदन योजना में फॉर्म भरने के बाद अंतिम सूचि में आपका नाम आ गया है तो बैंक अकॉउंट में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) हुआ है की नहीं। या बैंक अकॉउंट में रुपये क्रेडिट होगा की नहीं यह जानने के लिए आप आधार कार्ड की आफ़िसियल वेबसाइट uidai.gov.in ओपन करें। फिर लॉगिन का चयन कर अपना आधार कार्ड नंबर और कॅप्टचा कोड भर कर Login with OTP का चयन कर otp दर्ज कर लॉगिन करें। फिर दिखाई दे रहें डैशबोर्ड में बैंक सीडिंग स्थिति का चयन कर आपके आधार से बैंक अकॉउंट लिंक है या नहीं यह चेक कर सकते है।
महतारी वंदन योजना DBT से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
मैं अपना डीबीटी खाता कैसे चेक करूं?
अपने डीबीटी खाता चेक करने के लिए आधार कार्ड की वेबसाइट में लॉगिन कर अपना बैंक सीडिंग स्थिति चेक कर पता लगा सकते है की DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) हुआ है की नहीं।
बैंक अकाउंट DBT क्या है?
यह भारत सरकार का एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा किसी भी योजना के तहत किसी को भी भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। DBT का मतलब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होता है।
डीबीटी का पूरा नाम क्या है?
DBT का पूरा नाम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होता है।
क्या डीबीटी के लिए आधार अनिवार्य है?
जी है डीबीटी के लिए आधार कार्ड का नंबर होना बहोत हि जरुरी है।