जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

जम्मू कश्मीर राज्य भी एक केंद्रशासित प्रदेश के अंतर्गत आता है। अन्य राज्य की तरह यहाँ भी राशन कार्ड योजना संचालित है। जहाँ बहुत से परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। वे सभी परिवार इस राशन कार्ड योजना से लाभान्वित हैं। जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने राज्य के लोगों की सुविधा के लिए एक आधिकारिक वेब पोर्टल जारी किया गया है जो इंटरनेट पर उपलब्ध है।

इस वेब पोर्टल की सहायता से जम्मूकश्मीर के नागरिक घर बैठे राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। राशन कार्ड से सम्बंधित जैसे नया राशन कार्ड बनवाना या पुराने राशन कार्ड में बदलाव के लिए जम्मू कश्मीर खाद्य विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट jkfcsca.gov.in  उपलब्ध करायी है। ताकि राज्य के लोग राशन कार्ड की सभी जानकारी सही-सही प्राप्त कर सके। इस वेबसाइट के  माध्यम से जम्मूकश्मीर के नागरिक घर बैठे अपने परिवार के किसी भी सदस्य का राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकता है।

jammu kashmir ration card list me apna nam kaise dekhen

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें?

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड देखने के लिए आपके पास मोबाइल अथवा कंप्यूटर होना आवश्यक है। क्योंकि जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए राशन कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी चाहे नया राशन कार्ड आवेदन करना हो, चाहे राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना हो या राशन कार्ड में बदलाव करना हो, इन सभी कार्य के लिए वेबसाइट उपलब्ध है जिसके माध्यम से किसी भी जिले या गांव का राशन कार्ड आप देख सकेंगे। चलिए जानते हैं कि किस तरीके से जम्मू कश्मीर में राशन कार्ड देख सकते हैं : सबसे पहले आपको नीचे दिए गए इस आर्टिकल को ध्यान से समझना है और विकल्पों का पूरा-पूरा अवलोकन करके फॉलो करना है।

  • सबसे पहले जम्मू कश्मीर खाद्य नागरिक आपूर्ति की वेबसाइट jkfcsca.gov.in को ओपन कर ले।
  • जैसे ही वेबसाइट ओपन होगाइसके होम पेज में रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा इसको चयन कर लीजिए।
  • अब आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे यहां पर NFSA /NON NFSA Ration Card Report को चयन कर लीजिए।
  • नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा इसमें DFSO का चयन करें।
  • DFSO का चुनाव करने के बाद AFSO का चुनाव कर ले।
  • अब आपको FPSID लिस्ट दिखाई देगा, आपको FPSID चयन कर लेना है।
  • FPSID का चयन करते ही आप अगले पेज पर आ जाएंगे।
  • अब यहां पर आपको अपने राशन कार्ड का नंबर दिखाई देगा राशन कार्ड नंबर का चयन कर लेना है।
  • अब आपके सामने राशन कार्ड की पूरी लिस्ट आ जाएगी।
  • इस तरह से आप जम्मू कश्मीर में राशन कार्ड की सूची देख सकते हैं।

ऑनलाइन उपलब्ध जम्मू कश्मीर राशन कार्ड जिले का नाम –

क्रमांकजिले का नाम
1.अनन्तनाग
2.बांदीपुरा
3.बारामूला
4.बड़गांव
5.डोडा
6.गांदरबल
7.जम्मू
8.कठुआ
9.किश्तवाड़
10.कुलगाम
11.कुपवाड़ा
12.पुंछ
13.पुलवामा
14.रामबन
15.रियासी
16.राजौरी
17.सांबा
18.शोपियां
19.उधमपुर
20.श्रीनगर

सारांश– 
जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको जम्मू कश्मीर खाद्य विभाग के  आधिकारिक वेबसाइट jkfcsca.gov.in पर जाए। इसके बाद होम पेज पर रिपोर्ट देखने का ऑप्शन दिखाई देगा। इसको चयन कर NFSA /NON NFSA Ration Card Report चयन कर ले अगले  पेज खुलने के DFSO का चुनाव कर AFSO का चुनाव कर ले। अब आपको FPSID का लिस्ट दिखाई देगा इसका चयन कर ले अब अगले पेज पर राशन कार्ड की पूरी लिस्ट दिखाई देगा।

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट देखने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

मैं अपना जम्मू कश्मीर राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?

अगर आप जम्मू कश्मीर राज्य से हैं और राशन कार्ड के लिए Apply किये हैं। लेकिन राशन कार्ड में आपका नाम है या नहीं कैसे चेक करें। इसके लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने खाद्य विभाग के अंतर्गत ऑनलाइन वेबसाइट jkfcsca.gov.in उपलब्ध कराये है

श्रीनगर जम्मू और कश्मीर राशन कार्ड की स्थिति कैसे जांचे?

श्रीनगर जम्मू और कश्मीर राशन कार्ड की स्थिति जांच करने के लिए jkfcsca.gov.in वेबसाइट ओपन कर देख सकते है।

जम्मू और कश्मीर में बीपीएल राशन कार्ड के लिए कौन पात्र हैं?

जम्मू कश्मीर सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्य सामग्री जैसे- गेहूं, चावल, शक़्कर इत्यादि को किफायती दरों पर अपने राज्य के गरीब परिवारों को प्रदान की जाती है। राज्य में स्थायी रूप से निवास कर रहे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में अपना जीवन यापन व्यतीत करते। ऐसे परिवार बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्र हैं।

राशन कार्ड जम्मू और कश्मीर में कैसे डाउनलोड करें?

जम्मू और कश्मीर सरकार ने खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड योजना से जुड़ी सभी जानकारी एवं विवरण देखने के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल jkfcsca.gov.in उपलब्ध कराया गया है। इस वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने स्मार्ट फ़ोन के play store से Ration Card All States के app को install करके उसमें राज्य का नाम, जिले, तहसील, और गांव का नाम डालकर, कौन सा कार्ड है सेलेक्ट करते ही आपके एरिया का सभी राशन कार्ड ओपन हो जायेगा। इसके बाद अपने राशन कार्ड को चयन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in