हरियाणा में गरीब नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर खट्टर जी द्वारा मेरा परिवार मेरी पहचान के उद्देश्य के साथ राज्य के गरीब नागरिको के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र की शुरूवात किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य है की केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जा रही नई-नई सेवाओं और योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी नागरिक तक पहुंचाना है। और यदि आपका फैमिली आईडी बन चुका है तो आप बड़ी आसानी से फैमिली आईडी से राशन कार्ड चेक कर सकते हैं।
फैमिली आईडी 14 अंकों का एक डिजिटल अंक होता है हरियाणा के प्रत्येक परिवार का एक फैमिली आईडी बनाया जा रहा है। फैमिली आईडी की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य मे किस-किस परिवार को कितने सरकारी योजना का लाभ मिल पाया है या मिल रहा है। और फैमिली आईडी की मदद से आप बड़ी आसानी से राशन कार्ड भी चेक कर सकते हैं, इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया लागू किया है। जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से आज बताएंगे कि आप किस तरह से फैमिली आईडी से राशन कार्ड कैसे चेक कर सकते हैं। फैमिली आईडी से राशन कार्ड चेक करने के लिए हम आपको नीचे कुछ आसान और सरल शब्दों में क्रम से ऑनलाइन प्रोसेस बताएंगे। जिसे आप फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना राशन कार्ड चेक कर पाएंगे।
हरियाणा में फैमिली आईडी से राशन कार्ड कैसे चेक करें?
हरियाणा में फैमिली आईडी से राशन कार्ड चेक करने का प्रोसेस-
1. epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाएं
सर्वप्रथम फैमिली आईडी से राशन कार्ड चेक करने के लिए आपको हरियाणा सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in पर जाना है।
2. Citizen Corner को सेलेक्ट करें
अब होम पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर बहोत सारे विकल्प दिखाई देंगे यदि आप मोबाइल में ओपन किये है तो तीन लाइन दिखाई दे रहा होगा इसको चयन कर Citizen Corner को चयन कर ले।
3. सर्च राशन कार्ड को सेलेक्ट करें
अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा इन दोनों ऑप्शन में से आपको सर्च राशन कार्ड ऑप्शन का चयन करना है।
4. PPP Family Id डालें
सर्च राशन कार्ड को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने इनपुट बॉक्स दिखाई देगा यहां PPP Family Id डालना है, उसके बाद कैप्चा कोड भरकर गेट मेंबर डीटेल्स को सेलेक्ट कर देना है।
5. Send Otp को सेलेक्ट करें
गेट मेंबर डीटेल्स को सेलेक्ट करने के बाद आपके फैमिली आईडी में जुड़े सदस्य का नाम, मेंबर नाम को चयन करके सेलेक्ट कर लेना है, उसके बाद Send Otp को सेलेक्ट कर देना है, उसके बाद आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा जिसे इंटर वेरीफाई ओटीपी को चयन करना है।
6. अब फैमिली आईडी से राशन चेक करें
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका राशन कार्ड डिटेल्स दिया रहेगा।
दोस्तों इस प्रकार आप आसान स्टेपस को फॉलो करके फैमिली आईडी से राशन कार्ड चेक कर सकते हैं। और अगर आपके फैमिली आईडी नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करना है, तो आपको सबसे लास्ट में डाउनलोड का ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद डाउनलोड पीडीएफ को सेलेक्ट करके राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
सारांश : –
हरियाणा में फैमिली आईडी से राशन कार्ड चेक करने के लिए सर्वप्रथम हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in पर जाएं उसके बाद Citizen Corner को सेलेक्ट कर उसके बाद आपको सर्च राशन कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर आगे PPP Family Id डालना है फिर कैप्चा कोड भरकर गेट मेंबर डीटेल्स को सेलेक्ट करना है, उसके बाद आपके फैमिली आईडी में जुड़े किसी सदस्य का नाम को सेलेक्ट कर लेना है, उसके Send Otp को सेलेक्ट कर देना है, फिर आगे आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे एंटर कर वेरीफाई ओटीपी को सेलेक्ट कर लेना है। फिर आगे पेज पर आपके राशन कार्ड का डिटेल्स दिखाई देगा जिसमें आप अपना नाम फैमिली आईडी से राशन चेक करें कर सकते हैं।
फैमिली आईडी से राशन कार्ड चेक करने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
फैमिली आईडी से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
फैमिली आईडी से राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिशल वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाना है, फिर आगे सर्च राशन कार्ड को सेलेक्ट करना है, उसके बाद पीपीपी फैमिली आईडी भरना है, उसके बाद सेंड ओटीपी को सेलेक्ट करना है, फिर आपका फैमिली आईडी से राशन कार्ड ओपन हो जाएगा।
फैमिली आईडी से राशन कार्ड कैसे निकाले?
फैमिली आईडी से राशन कार्ड कैसे निकालना है, या डाउनलोड करना है, तो सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड निकाल सकते है।
फैमिली आईडी से बीपीएल राशन कार्ड कैसे चेक करें?
आपका कोई भी राशन कार्ड हो सभी का डाउनलोड प्रक्रिया एक है, जिसके लिए epds.haryanafood.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फैमिली आईडी से बीपीएल राशन कार्ड चेक कर निकाल सकते है।
फैमिली आईडी क्या है?
हरियाणा मे गरीब नागरिक को मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर जी द्वारा मेरा प्परिवार मेरी पहचान के उद्देश्य के साथ राज्य के गरीब नागरिकों के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र की शुरूआत किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय समय पर चलाई जा रही सेवाओं और योजनाओं का लाभ सहि लाभार्थी नागरिक तक पहुचाना है, ताकि कोई भी नागरिक सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाय।
नमस्ते सर मेरे बच्चे को थैलेसिमिया बिमारी है हर 15 दिन बाद बलद चढ़ता है रासन काड नाम कात दिऐ है फेमली आईदी 300000ईतना कर दिए हैं मेरा ईकम पुरे साल का ईकम ईतना है 90000 इतना है साल का फैमिली आईदी 9QAl2784
फोन नंबर 7503484374 हाथ जोड़ निवेदन है किपया हमरी कुछ मदत
Meri family id me income jiyada hai jab ki main Kam nahi karta hu aur mujhe family id alag banani hai kaise banaye