गुजरात राशन कार्ड लिस्टऑनलाइन कैसे देखें

जैसा कि आप सभी जानते हैं, पूरे भारत देश में केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ आज सभी ले पा रहे हैं। राशन से सम्बंधित सभी प्रकार के खाद्य वस्तुओं को राशन कार्ड के माध्यम से सरकार हम तक कम कीमतों पर पहुंचाती है। गरीबी रेखा के नीचे आने वाले सभी परिवार इसका लाभ ले रहे हैं। 

गुजरात राज्य सरकार ने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी एवं समस्याओं का समाधान करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट तैयार किया है। जिसके माध्यम से आज घर बैठे सभी राशन कार्ड से सम्बंधित समस्या का समाधान हो जाता है। अब गुजरात राशन कार्ड को ऑनलाइन देखने के लिए उसके वेबसाइट पर जाना होगा। चलिए क्रम से जानते है की गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देख सकते है।

gujrat ka ration card online kaise dekhen

गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें?

प्रत्येक राज्य में अलग-अलग वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड देखने का तरीका होता है। लेकिन हर किसी व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं होती है। इसी कारण ऐसे लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं को देखने से वंचित रह जाते हैं। और इसका भरपूर लाभ नहीं ले पाते हैं। इसलिए आपको राशन कार्ड देखने का ऑनलाइन तरीका स्टेप by स्टेप बता रहे हैं।

गुजरात खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट ipds.gujarat.gov.in में जाए

सबसे पहले गुजरात की ऑफिसियल वेबसाइट  ipds.gujarat.gov.in को ओपन करें। 

फिर उसके बाद वर्ष और माह चयन करें

गुजरात खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट ओपन होने के बाद FPS Sales Dashboard का चयन कर Total Beneficiaries या Total RationCards को चुने उसके बाद वर्ष का चयन करें फिर माह का चयन करें।

फिर जिला को चयन करें

अब यहां राज्य के सभी जिलों का लिस्ट दिखाई देगा, जिस जिले का राशन कार्ड देखना चाहते है उस जिले का चुनाव करें।

जिले के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक का नाम चयन करें

आपके द्वारा चुने गए जिले के सभी ब्लॉक का नाम दिखाई देगा इनमे से अपने ब्लॉक का चयन करें।

Ration Card का को चयन करें

अब आपके द्वारा चयन किये गए ब्लॉक के सभी area name दिखाई देगा, यहां अपने एरिया का चयन कर राशन कार्ड के प्रकार के निचे बनाये गए कार्ड का नंबर दिया गया है इसका चयन कर लेना है।

फिर राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन देखें

अब आपके सामने राशन कार्ड धारक की नाम और नंबर पूरी लिस्ट दिखाई देगा यहां से राशन कार्ड नंबर का चयन कर राशन कार्डधारी की पूरी जानकारी देख सकते है।

गुजरात के सभी जिलों का लिस्ट जो ऑनलाइन उपलब्ध है –

क्रमांक ऑनलाइन उपलब्ध जिले
1.अहमदाबाद
2.खेड़ा
3.अमरेली
4.महीसागर
5.आनंद
6.मेहसाणा
7.अरावली
8.मोरबी
9.बनासकांठा
10.नर्मदा
11.भरुच
12.नवसारी
13.भावनगर
14.पंचमहल
15.बोटाड
16.पाटन
17.छोटा उदयपुर
18.पोरबंदर
19.दाहोद
20.राजकोट
21.डांग
22.साबरकांठा
23.देवभूमि द्वारका
24.सूरत
25.गांधीनगर
26.सुरेंद्रनगर
27.गिर सोमनाथ
28.तापी
29.जामनगर
30.वड़ोदरा
31.जूनागढ़
32.वलसाड
33.कच्छ

सारांश–

गुजरात राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए राशन कार्ड को ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान हो गया है। राशन कार्ड देखने के लिए सबसे पहले गुजरात के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा तैयार किये गए आधिकारिक वेबसाइट ipds.gujarat.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद FPS Sales Dashboard का चयन कर Total Beneficiaries या Total RationCards को चुने फिर वर्ष और माह को सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला और ब्लॉक को सेलेक्ट करें। इसके बाद ग्राम पंचायत और गांव को सेलेक्ट करें। इसके बाद राशन कार्ड को सेलेक्ट करें। फिर इस प्रकार आप राशन कार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे।

गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन देखने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

मैं गुजरात में अपने राशन कार्ड के विवरण कैसे देख सकता हूँ?

अगर आप गुजरात राज्य से हैं और राशन कार्ड के लिए आवेदन किये हैं। लेकिन राशन कार्ड में आपका नाम है या फिर कट गया है इसकी जानकारी लेना चाहते हैं तो राशन कार्ड से सम्बंधित सभी विवरण को ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा देख सकते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वेबसाइट के माध्यम से अपना पूरा स्टेटस या विवरण देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ipds.gujarat.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट में सभी राशन कार्ड के विवरण जैसे – कार्ड में नाम है या कट गया है, किस कार्ड में राशन कितना-कितना मिलता है, ये सभी विवरण इस वेबसाइट के द्वारा देख सकते हैं। 

गुजरात में राशन कार्ड के लिए कौन पात्र हैं?

गुजरात राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए निम्न पात्रता होने चाहिए, जैसे- एपीएल कार्ड के लिए आवेदक गुजरात का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक के परिवार की आमदनी गरीबी रेखा के ऊपर होने चाहिए। आवेदक के पास किसी प्रकार के अन्य राशन कार्ड जैसे- बीपीएल, एएवाई, कार्ड नहीं होना चाहिए। बीपीएल कार्ड के लिए पात्रता – गुजरात का मूल निवासी हो। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हों।

गुजरात में फ्री राशन कब तक मिलेगा?

केंद्र सरकार (पीएम मोदी ) द्वारा पूरे भारत देश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राशन कार्ड हितग्राहियों को मुप्त राशन वितरण किये जा रहे हैं। जो इस वर्ष की अंतिम माह दिसम्बर तक दिए जाएंगे। गुजरात में भी यही समय सिमा निर्धारित है। दिसम्बर माह 2023 तक राशन की सामग्री जैसे- (गेहूं, चांवल इत्यादि) वितरण किये जाएंगे। 

गुजरात में बीपीएल के लिए मानदंड क्या है?

गुजरात राज्य में बीपीएल कार्ड के लिए मानदंड : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार राज्य में निवासरत परिवार (पाँच सदस्य मिलकर) बीपीएल कार्ड के लिए पात्रता होंगे। जो गरीबी रेखा के नीचे श्रेणी में आते हैं। जिनकी औसत प्रति व्यक्ति मासिक आय शहरी क्षेत्रों में 501 रूपए और ग्रामीण क्षेत्रों में 324 रूपए से कम है। ऐसे परिवार बीपीएल के लिए पात्र होंगे।   

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in