गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें 2024 : भारत सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीण मजदूर परिवारों को 100 दिवस की रोजी दे रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रति मजदूर परिवार को जॉब कार्ड वितरण किये जाते हैं ताकि इस योजना का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। इस योजना के माध्यम से काफी परिवारों को मजदूरी और सहायता मिलती है। इसके चलते आज ग्रामीण क्षेत्रों से बाहर मजदूरी करने वाले पलायन दरों की संख्या में भी कमी हो गयी है। इस योजना का लाभ और जॉब कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करने एवं विवरण को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। प्रत्येक राज्यों के राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग वेबसाइट तैयार किये गए हैं। गुजरात सरकार ने नरेगा योजना के तहत एक आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया है। लेकिन गुजरात के अधिकांश लोगों को इस ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में मालूम ही नहीं है।
गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?
इसीलिए आज हम आपको नीचे दिए गए आर्टिकल में स्टेप by स्टेप गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की तरीका बताने वाले हैं, कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और सभी स्टेप्स का अवलोकन करें :
- गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी वेब ब्राउज़र के सर्च बॉक्स पर नरेगा योजना के ऑफिसियल वेब पोर्टल nrega.nic.in को टाइप करके सर्च करें।
- इसके बाद होम पेज ओपन हो जायेगा जिसके मैंन मेनू को सेलेक्ट करने से सभी राज्य का नाम लिस्ट खुल जाएगा।
- इसमें गुजरात राज्य का नाम चयन करके विजिट कर दें।
- इसके बाद राज्य के अंतर्गत वर्ष,(किस वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं) जैसे–2022, 2023 को सेलेक्ट करें।
- फिर जिले का नाम, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, आदि के विकल्प को सेलेक्ट करें।
- सभी डिटेल को सेलेक्ट करने के बाद नीचे proceed के बटन को सेलेक्ट कर दें।
- फिर स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित रिपोर्ट चेक करने का बहुत सारा विकल्प दिखाई देगा।
- जिसमें Job Card/Employment Register के विकल्प को चुनें।
- फिर आपके सामने जॉब कार्ड की पूरी लिस्ट खुल जायेगी और फिर इस तरह आप अपना जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं।
सारांश–
गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले गुजरात राज्य हेतु नरेगा के तहत तैयार किये गए आधिकारिक वेब पोर्टल को सर्च करें। फिर होम पेज के मेनू को सेलेक्ट करें जिसमें सभी राज्य का नाम लिस्ट ओपन हो जाएगा। इसके बाद राज्य का नाम चयन करके वर्ष, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, आदि के विकल्प का चयन करके नीचे proceed बटन को सेलेक्ट कर दें। फिर job card/employment register के विकल्प को चुनें। जिसमें गुजरात जॉब कार्ड की पूरी लिस्ट खुल जायेगी। फिर इस तरह आप गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख पाएंगे।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
मनरेगा में कितने दिन का रोजगार मिलता है?
ग्रामीण विकास मंत्रालय जनादेश द्वारा प्रत्येक ग्रामीण परिवार को जॉब कार्ड के अंतर्गत एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान करता है। जिसमें वयस्क सदस्य जो 14 वर्ष की आयु से अधिक हैं और वे सकुशल शारीरिक कार्य स्वेच्छा अनुसार कर सकते हैं।
नरेगा और मनरेगा में क्या अंतर है?
नरेगा और मनरेगा दोनों एक ही योजना का नाम है। नरेगा का पूर्ण रूप राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम 2005 है, क्योंकि नरेगा योजना अधिनियम 2005 में पारित किया गया था। लेकिन बाद में गाँधी जयंती 2 अक्टूबर 2009 को संसद द्वारा इसे बदलकर मनरेगा अर्थात महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना रख दिया गया।
नरेगा जॉब कार्ड से क्या फायदे हैं?
नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से लाखों ग्रामीण परिवारों को गारंटीकृत रोजगार प्रदान किया जाता। नरेगा योजना के तहत करोड़ों रूपए की बजट सेक्शन किये जाते हैं, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नया तालाब निर्माण, गहरीकरण कार्य, कच्ची सड़क निर्माण कार्य इत्यादि कराये जाते हैं। इस योजना को बेरोजगारी दरों में गिरावट लाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। इसके माध्यम से नागरिकों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन का गारंटीकृत रोजगार दिया जाता है।
जॉब कार्ड के लिए कौन पात्र है?
महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। इस योजना में जॉब कार्ड के लिए हितग्राहियों को आवेदन फॉर्म भरना पड़ता है। इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर पात्र आवेदकों की नाम सूची जारी की जाती है। जिन आवेदकों के नाम पात्रता सूची में होते हैं उनका जॉब कार्ड जारी किया जाता है।
नरेगा में कितने प्रकार के काम होते हैं?
महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत 260 प्रकार के काम होते हैं। लेकिन प्रमुख रूप से नया तालाब निर्माण, ग्रामीण संपर्क मार्ग (कच्ची सड़क निर्माण), आवास निर्माण, जल संरक्षण कार्य, गौशाला निर्माण, वृक्षारोपण, लघु सिंचाई, चकबंध कार्य, भूमि विकास, बाढ़ नियंत्रण कार्य, बागबानी कार्य इत्यादि नरेगा योजना के अंतर्गत किये जाते हैं।
मनरेगा में कितने घंटे काम करना पड़ता है?
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत श्रमिकों के प्रतिदिन की कार्य अवधि को गर्मियों के मौसम को देखते हुए प्रातः 6:30 से दोपहर 2 बजे तक विश्रामकाल को सम्मिलित करके 7 घंटे 30 मिनट निर्धारित किया गया है। क्योंकि मनरेगा का कार्य अधिकांशतः गर्मियों के मौसम में ही प्रारम्भ किया जाता है। इस कार्य अवधि के दौरान सुबह 10:30 बजे से 11 बजे तक भोजन-विश्राम का समय निर्धारित किया गया है।