एक राशन कार्ड में कितना चावल मिलता है

आज हम एक राशन कार्ड पर कितना चावल मिलता है इसके बारे में जानेंगे। भारत सरकार ने देश के करोड़ो नागरिको को फ्री में चावल उपलब्ध करवाती है। राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार राशन कार्ड धारको के परिवार के सदस्यों को हर महीने राशन का सामान कम कीमत में दिया जाता है। खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार राशन कार्ड धारको को राशन सामान निर्धारित किया गया है। सभी अलग-अलग राशन कार्ड पर अलग-अलग राशन सामान दिया जाता है।

सरकार द्वारा पहले राशन कार्ड धारको के परिवार को 35 किलो चावल दिया जाता था। लेकिन अब उसे बढ़हा कर 135 किलो चावल का वितरण किया जाता है। व्यक्ति के पात्रता के अनुसार राशन कार्ड पांच प्रकार अंत्योदय, प्राथमिकता, बीपीएल, एपीएल एवं अन्नपूर्णा राशन कार्ड जारी किये गए है। एक राशन कार्ड पर कितना राशन मिलेगा वह राशन कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है।

ek ration card me kitna chawal milta hai

एक राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

खाद्य विभाग द्वारा नागरिको के पात्रता के अनुसार राशन कार्ड को पांच प्रकार से जारी किया गया है। जिसमे राशन कार्ड धारको के परिवार के सदस्यों के अनुसार चावल मिलता है। हम एक टेबल के माध्यम से जानेंगे की एक यूनिट में कितना राशन मिलता है

क्र.राशन कार्ड के प्रकार राशन कार्ड पर मिलने वाला राशन
1.अंत्योदय राशन कार्ड35 किलो चावल प्रति परिवार
2.प्राथमिकता राशन कार्ड5 किलो प्रति यूनिट चावल
3.बीपीएल राशन कार्ड20 से 25 किलो चावल प्रति परिवार
4.एपीएल राशन कार्ड15 से 20 किलो चवल प्रति परिवार
5.अन्नपूर्णा राशन कार्ड5 किलो चावल प्रति यूनिट

अंत्योदय राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

सर्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (AYY) ऐसे परिवारों को दिया जाता है जिनके परीवार के मुखिया के पास रोज कमाने का कोई निश्चित साधन नहीं होता है। और जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है। अंत्योदत अन्न राशन कार्ड में टोटल 35 किलो चावल मिलता है। गेहू 2 रूपए प्रति किलो और चावल 3 रूपए प्रति किलो मिलता है।

प्राथमिकता राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे लोगो को पहचान के तौर पर प्राथमिक राशन कार्ड दिया जाता है। और इस राशन कार्ड में 5 किलो प्रति यूनिट चावल मिलता है और अन्य राशन सामान भी दिया जाता है। 

बीपीएल राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार बीपीएल कार्ड के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को रखा गया है। इस बीपीएल राशन कार्ड पर लोगो को 10 से 20 किलो चावल प्रति परिवार हर प्रत्येक महीना दिया जाता है।

प्रत्येक अलग-अलग राज्य में चावल या राशन की मात्रा अलग-अलग हो सकती है, हमने यहा बताया कि मध्यप्रदेश में 5 किलो प्रति परिवार को चावल दिया जाता है। राशन कार्ड द्वारा सरकारी दुकान में चावल की कीमत प्रति एक रुपए किलो होती है। चावल की कीमत अलग-अलग राज्य में अलग-अलग हो सकता है। क्योकी चावल की कीमत राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाता है।

एपीएल राशन कार्ड में कितना राशन मिलता है?

सार्वजनिक खाद्य विभाग के अनुसार एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को मिलता है। जो गरीबी रेखा के ऊपर श्रेणी जीवन यापन करते है एपीएल का पूरा नाम above poverty line होता है। एपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत 10 से 20 किलो चावल व अन्य राशन सामान प्रति परिवार को हर महीने मिलता है।

अन्नपूर्णा राशन कार्ड पर कितना राशन सामान मिलता है?

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार अन्नपूर्णा राशन कार्ड ऐसे लोगो को दिया जाता है जो अत्यंत गरीब होते है। जिनकी उम्र 65 वर्ष या विकलांक होते है जो काम नहीं कर पाते है। अन्नपूर्णा राशन कार्ड के अंतर्गत 10 किलो चावल व अन्य राशन सामान मिलता है।

एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है?

एक यूनिट पर 5 से 10 किलोग्राम राशन मिलता है।  एक राशन कार्ड पर 35 किलो राशन मिलेगा ,और अगर आपके परिवार मे 3 से अधिक सदस्य होने पर प्रति यूनिट 10 किलोग्राम राशन दिया जायेगा । लेकिन अलग–अलग राशन कार्ड पर अलग-अलग राशन मिलता है। जैसे अंत्योदय अन्न राशन कार्ड ( AYY ) पर एक परिवार को 35 किलो राशन मिलता है। इसी प्रकार से बीपीएल राशन कार्ड पर एक परिवार को 10 से 20 किलो राशन दिया जाता है।

सारांश:-

राज्य शासन द्वारा लोगों के पात्रता अनुसार अलग-अलग राशन कार्ड जारी किये गए हैं जिसके अनुसार प्रति माह प्रति यूनिट 5 से 10 किलो चावल मिलता है। BPL श्रेणी के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारकों (1 से 5 सदस्य) को प्रत्येक माह प्रति कार्ड 35 किलो चावल प्रदान की जाती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

राशन कार्ड पर नयी यूनिट कैसे जोड़े?

राशन कार्ड पर नया यूनिट जोड़ने के लिए आपके पास आधार कार्ड और जन्मप्रमाण पत्र या मैरिड सर्टिफिकेट होना जरुरी है। जिससे की आप राशन कार्ड पर नया यूनिट जुड़वाँ पायेंगे।

बीपीएल राशन कार्ड पर कितना चावल मिलता है ?

बीपीएल राशन कार्ड पर 10 से 20 किलो चावल मिलता है। बीपीएल मतलब below poverty line होता है।

पीएच राशन कार्ड में क्या होता है ?

पीएच राशन कार्ड को प्राथमिक राशन कार्ड कहते है, यह राशन कार्ड सार्वजानिक वितरण प्रणाली द्वारा सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे लोगो के लिए पहचान के तौर पर जारी किया है।

AAY राशन कार्ड का मतलब क्या होता है?

अंत्योदय अन्न योजना को AYY राशन कार्ड कहते है इस योजना में गरीब व कमजोर लोग जो किसी भी प्रकार के कार्य नहीं कर पाते है उनको AYY राशन कार्ड के श्रेणी में रखा गया है। इनको अंत्योदय अन्न योजना के तहत 35 किलो चावल मिलता है।

एक राशन कार्ड पर कितना अनाज मिलता है?

एक राशन कार्ड पर 35 किलो अनाज मिलता है इसमें पत्येक यूनिट पर 5 से 10 किलो अनाज मिलता है।

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in