आज हम जानते हैं कि भारत के सभी राज्यों में आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति को चाहे वह छोटा बच्चा हो या बुजुर्ग सभी को एक पहचान पत्र कार्ड के रूप में प्रदान किया जाता है। जिसे कोई भी व्यक्ति अपने आवश्यकता अनुसार आधार कार्ड सेंटर से बनवा सकता है। आधार कार्ड को आज हम सभी के लिए कितना महत्वपूर्ण एवं प्रमुख पहचान पत्र कार्ड माना जाता है। आधार कार्ड नंबर को किसी भी सरकारी योजना में लिंक करवाना बहुत ही जरूरी हो गया है।
क्योंकि आधार कार्ड नंबर जिसमें लिंक होता है उसका पूरा डिटेल्स हम घर बैठे चेक कर सकते हैं या देख सकते हैं। ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में आधार कार्ड नंबर को राशन कार्ड से लिंक करवाना बहुत जरूरी है, क्योंकि आधार कार्ड नंबर के माध्यम से हम राशन दुकान से राशन प्राप्त कर इसका पूरा लाभ ले सकते हैं। और राशन कार्ड की पूरी जानकारी एवं विवरण चेक कर सकते हैं। इसीलिए छत्तीसगढ़ के सभी राशन कार्ड धारकों को यह जानना बहुत जरूरी है कि आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करवाना कितना आवाश्यक है।
छत्तीसगढ़ में आधार को राशन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?
देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों में आधार को राशन कार्ड से लिंक करवाना बहुत ही जरूरी हो गया है। क्योंकि आधार लिंक से राशन कार्ड धारकों को इसकी जानकारी और लाभ मिल पाता है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी राशन कार्ड हितग्राहियों को अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। लेकिन अधिकांश लोगों को इस ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में मालूम ही नहीं। इसीलिए आज हम आपको नीचे दिए गए आर्टिकल्स के माध्यम से आसान प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ओपन करना होगा।
- फिर इस पर अपने राज्य के खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- अब वेबसाइट ओपन होने के बाद यहां आपको जरूरी जानकारी प्राप्त होगी जिसमें राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर आपको continue के बटन को चयन कर देना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आयेगा। जिसे आपको यहां फिल करना होगा।
- फिर Submit के बटन को चयन कर देना है।
- अब आपका आधार कार्ड नंबर राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ में आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से हैं और आपने अभी तक अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है, तो तत्काल ही लिंक करवा सकते हैं। लेकिन लिंक करवाने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। जो इस प्रकार हैं-
- वेरीफिकेशन के लिए राशन कार्ड की मूल प्रति और राशन कार्ड की छायाप्रति।
- मुखिया और मुखिया के परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की छायाप्रति।
- परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो।
- अगर आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति।
सारांश-
छत्तीसगढ़ में आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के पीडीएस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद यहां दिए गए जरूरी जानकारी जैसे राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें। फिर continue के बटन को चयन करें। इसके बाद आपके मोबाईल नम्बर पर एक OTP आयेगा। जिसे फिल करके Submit बटन को चयन कर दें। फिर इस तरह आपका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा।
राशन कार्ड में आधार केवाईसी कैसे करें?
राशन कार्ड में आधार केवाईसी के लिए सबसे पहले हितग्राही को आधार कार्ड के छायाप्रति, राशन कार्ड के प्रति के साथ राशन दुकानदार के पास जमा करना होगा। फिर दुकानदार द्वारा राशन कार्ड में प्रत्येक सदस्य के आधार नंबर को ई-पोस्ट मशीन में दर्ज कर फिंगरप्रिंट लिया जाएगा। इस तरह केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके हैं। अगर ऑनलाइन नाम जुड़वाना चाहते हैं तो अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in पर जाएं। और फॉर्म नंबर-3 डाउनलोड करें। फिर इसमें राशन कार्ड नंबर के साथ जिस सदस्य का नाम जोड़ना है उसकी पूरी डिटेल्स भरें। और सम्बन्धित दस्तावेज भी ऑनलाइन अपलोड करके Submit बटन को क्लिक करें। फिर इस तरह राशन कार्ड में नाम जुड़ जाएगा।
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड का केवाईसी कब तक होगा?
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए बड़ी खुशखबरी। राशन कार्ड का केवाईसी करने के लिए 30 सितंबर 2023 अंतिम तिथि था लेकिन सरकार ने संभावित तिथि बढ़ा दिया है। अगर अभी तक आपने ई-केवाईसी नहीं किया है, तो जल्दी से करा सकते हैं। वरना आप राशन कार्ड के लाभ लेने से वंचित हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले परिवारों को BPL, APL, AAY आदि राशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड दिया जाता है। जिसमें उचित मूल्य की दुकान से लाभार्थियों को 35 किलो चावल 1₹ प्रति किलो के हिसाब से प्रदान किया जाता है। इस तरह छत्तीसगढ़ में 6 प्रकार के अलग-अलग राशन कार्ड बनाए जाते हैं।