छत्तीसगढ़ में नया राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

छत्तीसगढ़ में नया राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको राज्य सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट khadya.gov.nic.in को ओपन करना होगा। इसके बाद जनभागीदारी विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद नया राशन कार्ड बनाने हेतु फॉर्म विकल्प को चुनना होगा। फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसे डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा।

इसके बाद फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज को अटैच करके अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति राशन विभाग में जाकर जमा करना होगा। जहां पर आपके दस्तावेज का पूर्ण सत्यापन होगा। उसके बाद आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा। छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड के लिए ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं सरपंच के माध्यम से भी अपना सभी दस्तावेज पूरा करके राशन कार्ड बनवा सकते हैं। इस प्रकार से आपका राशन कार्ड बन जायेगा। 

chattisgarh me naya rashan card kaise banaye

छत्तीसगढ़ में नया राशन कार्ड बनवाने का तरीका

छत्तीसगढ़ में नया राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया दो तरीके से है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन, ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको अपनी नजदीकी लोक सेवा केंद्र में संपर्क करना होगा। यहां आपको विस्तार में जानकारी मिल जाएगा। चलिए दूसरे तरीका के बारे में जानते है ऑफलाइन फॉर्म कार्यालयों में जमा होता है। जहाँ वेबसाइट के माध्यम से पूरी दस्तावेज के जाँच के प्रक्रिया होता है। इसमें ऑफिस के कर्मचारी द्वारा आपके जमा किये गए फॉर्म को अच्छे से वेरीफाई कर खाद्य विभाग के वेबसाइट में सबमिट किया जाता है। इसके कुछ ही दिनों बाद छत्तीसगढ़ में आपका राशन कार्ड लगभग 15 से 20 दिनों के भीतर बन कर आ जाता है। आपका राशन कार्ड बन कर आया है या नहीं यह जानने के लिए khadya.gov.nic.in वेबसाइट में अपना नाम चेक कर सकते है।

नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

छ.ग. में नया राशन कार्ड बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरुरत पड़ती है जो निम्नानुसार है-:

  • मुखिया के आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो 
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाते का पासबुक नंबर 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • कोई भी आई डी कार्ड 
  • मोबाइल नंबर

सारांश:-

छत्तीसगढ़ में नया राशन कार्ड बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में नया राशन कार्ड बनाने का दो तरीका है। पहला ऑनलाइन जिसका आवेदन बहुत कम लोग करते है। दूसरा ऑफलाइन के माध्यम से पंचायत के सरपंच सचिव से राशन फॉर्म को भर कर नजदीकी खाद्य आपूर्ति राशन विभाग (फ़ूड शाखा) में जमा करना है। यहां के कर्मचारी द्वारा आपके फॉर्म की जांच कर आपका राशन कार्ड कुछ दिनों के भीतर जारी कर दिया जाता है।

छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न (FAQ)

घर बैठे राशन कार्ड कैसे बनाएं?

अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे राशन कार्ड बना सकते हैं। अपने मोबाइल फ़ोन के ब्राउज़र में वेबसाइट khadya.gov.nic.in खोल कर नये राशन कार्ड आवेदन में अपना नाम, पता, अपना एरिया व् मोबाइल नंबर डालें उसके बाद प्रिंट आउट निकालकर सभी दस्तावेज को अपनी नजदीकी खाद्य रसद विभाग में जाकर जमा करें।

मोबाइल से राशन कार्ड कैसे बनाएं?

मोबाइल से घर बैठे अपना राशन कार्ड बनाना हो गया है आसान। अपना मोबाइल फ़ोन निकालिये और गूगल क्रोम में सीधा जाइये वहां पर आपको खाद्य विभाग का एक अधिकारिक वेबसाइट khadya.gov.nic.in दिखाई देगा उसको आपको ओपन करना होगा। फिर जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, नाम पता इत्यादि भरकर उसका प्रिंट निकालना होगा।

राशन कार्ड बनाने के लिए कौन-सा ऐप है?

राशन कार्ड बनाने के लिए गवर्नमेंट ने एक app तैयार किया है। जिसमें राशन कार्ड बनाने का पूरा प्रक्रिया दिया हुआ है। मोबाइल में mera ration app करके ओपन करेंगे तो आपके सारे समस्या का हल हो जायेगा। अगर अभी तक आपने ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो तुरंत करिये और राशन दुकान से राशन सामान का तत्काल लाभ उठाइये। 

राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें 2023?

2023 में राशन कार्ड फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप छ.ग. के खाद्य विभाग वेबसाइट khadya.gov.nic.in पर जाइये। फिर नवीनतम अधिसूचना ऑप्सन पर सामान्य (APL) राशन कार्ड हेतु सह घोषणा पत्र के ऑप्सन को चुनें। फॉर्म ओपन होते ही सभी जानकारी भरकर एक साथ सभी दस्तावेज को जनपद कार्यालय में जमा कर देवें। 

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in