बीपीएल राशन कार्ड क्या है?

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब परिवारों के हित के लिए राशन वितरण प्रणाली को गरीब परिवार के लोगों तक पहुचानें का एक माध्यम तैयार किया है। जिसे राशन कार्ड के रूप में जारी किया जाता है। राशन कार्ड सभी राज्यों में अलग-अलग प्रकार के होते हैं। बीपीएल भी राशन कार्ड का एक प्रकार है।

जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को राशन दी जाती है। बीपीएल (BPL-Below Poverty Line) कार्ड सरकार द्वारा ऐसे श्रेणी के लोगों के लिए जारी किया जाता है। जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब होती है। विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं में बीपीएल राशन कार्ड की बहुत ही आवश्यकता पड़ती है। इसीलिए गरीब परिवारों के लिए बीपीएल कार्ड बनवाना बहुत ही जरुरी है।

bpl-ration-card-kya-hai

BPL राशन कार्ड के लिए पात्रता

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के अंतर्गत सरकार राशन एवं सभी खाद्य वस्तुओं को कम दामों पर ऐसे हितग्राहियों को प्रदान करती है। जो लोग गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन करते हैं। BPL राशन कार्ड के लिए पात्र बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी गरीबी रेखा के निचे सूची में नाम शामिल होते हैं और उन्हें ये मालूम ही नहीं होता है की BPL राशन कार्ड के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए। इसीलिए जल्दबाजी में अन्य राशन कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं। और वे बीपीएल कार्ड के लाभ नहीं ले पाते हैं। तो आइये हम आज आपको इस लेख के माध्यम से क्रम से बताने वाले हैं की BPL कार्ड के लिए पात्रता क्या है –

  • BPL CARD आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय 20000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय होती है। अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे परिवार एवं नागरिकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार कई योजनाएं देश में लागू करती रहती है।
  • BPL(Below Poverty Line) राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है। जिन परिवारों का नाम गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हो।
  • जिनका पहले से बीपीएल राशन सूचि में नाम हो।

BPL राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज 2024

  • यदि आपका नाम बीपीएल सूचि में शामिल है और आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं। तो आपको निम्न आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। इसके के लिए आवश्यक दस्तावेज क्रमानुसार दिए गए हैं –
  • आवेदक का आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आवासीय पता के लिए प्रमाण पत्र जैसे बिजली का बिल या पानी का बिल।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता का पासबुक या स्टेटमेंट।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।

BPL कार्ड के फायदे और लाभ 2024

बीपीएल राशन कार्ड लाभ: बीपीएल कार्ड को परिवार के अंकित एवं पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा लोगों के कल्याणकारी जो भी सार्वजनिक योजनाएं लागू होती है। उसके फायदे एवं लाभ के लिए बीपीएल कार्ड लगाने से वरीयता प्राप्त होती है। बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से बहुत प्रकार के राशन एवं खाद्य वस्तुएं अन्य खाद्य दुकानों की अपेक्षा सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों पर कम दामों में प्राप्त हो जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बीपीएल कार्ड धारक आवेदन कर सकते हैं। आवास निर्माण एवं सुधार के लिए भी वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली कनेक्शन एवं सब्सिडी के लिए भी पात्र हो सकते हैं। इस तरह से बीपीएल राशन कार्ड का लाभ व बीपीएल कार्ड के फायदे ले सकते है।

BPL कार्ड कैसे बनते हैं?

बीपीएल कार्ड : पात्रता के अनुसार हितग्राहियों को अलग-अलग राशन कार्ड जारी किये जाते हैं। इनमे से एक – बीपीएल कार्ड है। जिनको ये कार्ड लागू होते हैं वे अन्य राशन कार्ड की तुलना में अधिक लाभ प्राप्त करते हैं। लेकिन बीपीएल कार्ड उन लोगों को दी जाती है जो गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं और जिनकी वार्षिक आय 20000/- रूपए से अधिक नहीं है। बीपीएल कार्ड कैसे बनते हैं : इसको बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया है। जिसे निचे आर्टिकल के माध्यम से बता रहे हैं–

  • बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। 
  • गूगल में जाकर अपने राज्य का राशन कार्ड फॉर्म PDF डाउनलोड करना होगा। या फिर आप आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। 
  • आवेदन फार्म में अपने पिता या पति का नाम और अपने परिवार में सदस्यों का नाम साफ-साफ भरे। 
  • आवेदन फार्म में पूछे गए सभी जानकारी करने के बाद घोषणा पत्र भरें। 
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद निर्धारित स्थान पर आवेदक का हस्ताक्षर एवं अंगूठे का निशान लगवाएं। 
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी फार्म के साथ अटैच करें। 
  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो ग्राम पंचायत से और यदि शहरी क्षेत्र से हैं तो नगर पंचायत से अनुमोदन कर लेवें। 
  • इसके बाद फार्म के साथ संलग्न सभी दस्तावेज को खाद्य विभाग की कार्यालय में जाकर जमा कर देवें।  

विभागीय अधिकारी एवं छानबीन समिति के द्वारा आवेदन की जांच उपरान्त आपका बीपीएल राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

बीपीएल राशन कार्ड से जुड़े सामान्य प्रश्न (FAQ)

बीपीएल कार्ड किसका बन सकता है?

सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड के लिए हितग्राहियों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है। ऐसे श्रेणी मैं आने वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय 20000/ रूपए से कम है। जो गरीबी रेखा के नीचे अपने जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। उनकी स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से उन्हें अन्य राशन कार्ड की अपेक्षा कम दामों पर अधिक लाभ मिल सके ऐसे परिवारों को बीपीएल कार्ड की पात्रता सूचि में रखते हैं। और ऐसे ही गरीबी रेखा के नीचे पात्रता सूची में सूची में शामिल परिवारों का बीपीएल कार्ड बन सकता है।

बीपीएल श्रेणी में कौन-कौन से लोग आते हैं?

भारत सरकार एवं खाद्य वितरण प्रणाली द्वारा तय किये गए अलग-अलग राशन कार्ड में पात्रता के लिए विभिन्न परिवारों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है। नीचे दिए गए क्रमानुगत लेख में जानते हैं की कौन-कौन से लोग बीपीएल श्रेणी में आते हैं –
वे लोग हैं जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीविका चला रहे हैं। 
ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर एवं दयनीय है। 
ऐसे परिवार के लोग जो अपने बच्चों का पालन-पोषण एवं शिक्षा के लिए बहुत ही संघर्ष करते हैं। 
ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 20000/ रूपए से भी कम है।

बीपीएल कार्ड का क्या कार्य है?

बीपीएल कार्ड का कार्य: सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू की जाती है लेकिन इन योजनाओं के लाभ से आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को लाभ दिलाने का कार्य करती है। वंचित लोगों के लिए बीपीएल कार्ड जीवन रेखा के रूप में कार्य करती है। सरकार द्वाराविभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करती है। बीपीएल कार्ड की उपयोग से लाभार्थी अन्य राशन कार्ड की तुलना में कम मूल्य पर सब्सिडी राशन प्राप्त करती है। इसके अलावा आवास योजना एवं छात्रवृत्ति योजना का लाभ भी उठा सकते हैं।

बीपीएल कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

बीपीएल राशन कार्डधारियों को आगे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए और बीपीएल राशन कार्डधारी के परिवार के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने राज्यों के जिले में संचालित बैंक के माध्यम से लोन देने की प्रावधान किए हैं। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(NULM) के तहत बीपीएल कार्डधारी परिवार के युवा बेरोजगारों को औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए रियायती ब्याज दरों पर 2 से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in