इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की बीपीएल परिवारों की पहचान कैसे करें, बीपीएल से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करेंगे। हमारे देश में आज भी बहुत सारे ऐसे लोग निवास करते है। जो आर्थिक रूप से बहुत गरीब व कमजोर होते है। ऐसे परिवार को कम कीमत पर खाद्य सामग्री प्रदान करने तथा सरकार द्वारा चलाई गयी सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड जारी किये गए है। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण राशन कार्ड बीपीएल राशन कार्ड होता है। जिसे लोगो के पात्रता के आधार पर जारी किया जाता है।
बीपीएल राशन कार्ड ऐसी परिवारो को दिया जाता है। जो गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करते है। अर्थात ऐसे परिवार जिनके पास रोज का भोजन करने तक की भी सुविधा नहीं होती है। ऐसे परिवार का जीवन बहुत कठिन हो जाती है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग ने ऐसे परिवारी के लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी किये है। जिसके माध्यम से सरकारी दुकानों में जाकर कम कीमत में खाद्य सामग्री प्रदान कर सकते है।
आज भी बहुत सारे ऐसे लोग होते है। जिनको इस बात की जानकारी नहीं होती है और वह सोचते है की बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ता है। बीपीएल परिवारों की पहचान कैसे करते है? बीपीएल राशन कार्ड क्या है? इन सभी बातो के बारे में जानकारी नहीं होती है। इस कारण वह अपना बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनवा पाते है। अगर आप भी अपना बीपीएल राशन कार्ड बनवाना चाहते है। तो हम आपको बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के सभी नियमो के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देंगे।
बीपीएल राशन कार्ड क्या है?
बीपीएल राशन कार्ड ऐसे परिवार के लिए जारी किया जाता है। जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब व कमजोर होती है। जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन करते है। ऐसे परिवार को खाद्य विभाग द्वारा बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।
बीपीएल परिवारों की पहचान कैसे करें?
बीपीएल राशन कार्ड अगर आप भी बनवाना चाहते है। तो आपको सरकार द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करना होगा। और बीपीएल परिवार के लिए निर्धारित किये गए पात्रता के आधार पर ही आपका बीपीएल राशन कार्ड बन पायेगा। बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के नियम व शर्ते क्या है इसके बारे में हम लिस्ट में जानेंगे
- ऐसे परिवार जो भारत का मूल निवासी होते है। वह बीपीएल राशन कार्ड बनवा सकते है।
- बीपीएल परिवार की पहचान आर्थिक एवं समाजिक जनगणना के आधार पर किया जाता है। जिसमे बीपीएल परिवार की पहचान करने के लिए सर्वे किया जाएगा।
- बीपीएल राशन कार्ड बनवाने वाले परिवार की सालाना वार्षिक आय ₹100000 से कम होनी चाहिए।
- देश के जिन लोगो की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है उनका ही बीपीएल राशन कार्ड बन सकता हैं।
- बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपका नाम बीपीएल लिस्ट में होना जरुरी है अन्यथा आपका बीपीएल। राशन कार्ड नहीं बन पायेगा।
- बीपीएल राशन कार्ड ऐसे परिवार के लिए जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करते है।
- ऐसे परिवार के पास रोजगार का कोई साधन नहीं होता है।
- बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके परिवार के किसी अन्य राज्य में राशन कार्ड बना होना नहीं चाहिए।
- बीपीएल राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम पर जारी किया जाता है। इस लिए आप परिवार के मुखिया के नाम पर ही आवेदन कर सकते है।
अगर आप बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करेंगे, तब आपके निचे बताये गए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको जानना है कि BPL ration card बनवाने के लिए आपको कौन-कौन से डाक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी तो इसकी सूचि नीचे दी जा रही है –
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Aadhar card)
- मुखिया के तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- आय प्रमाण पत्र की कॉपी Income Certificate)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल आईडी (E mail ID)
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- पहचान पत्र (Identity Card)
- एलपीजी गैस बैंक की पासबुक (LPG Gas Bank Passbook)
- वोटर आईडी (Voter id)
बीपीएल राशन कार्ड के फायदे क्या है?
बीपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत सरकार ने बीपीएल कार्ड धारको को कई तरह के फायदा (Benefits) प्रदान किए जाते हैं जिसके बारे में हम निचे जानेंगे –
- सरकार बीपीएल राशन कार्ड लाभार्थियों को बहुत ही कम मूल्य पर खाद्य सामग्री जैसे – चावल, शक्कर, नमक आदि प्रदान की जाती है।
- बीपीएल राशन कार्ड धारको सरकार के द्वारा आयोजित किया गया सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- बीपीएल राशन कार्ड के द्वारा आप आसानी से 25 किलो से लेकर 35 किलो तक राशन कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
- बीपीएल राशन कार्ड के उपयोग से राशन कार्ड धारक बैंक अकाउंट ओपन करवाने, ड्राविंग लाइसेंस बनवाने आदि सभी कार्यो में इसका उपयोग कर सकते।
- बीपीएल कार्ड की सहायता से आप कई प्रकार के सरकारी दस्तावेजों के निर्माण के लिए पहचान पत्र के रूप में राशन कार्ड का उपयोग कर सकता है।
- राशन कार्ड को परिवार की पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।
सारांश–
बीपीएल परिवारों की पहचान : देश के सभी राज्यों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बीपीएल कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बीपीएल कार्ड उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जिनकी वार्षिक आय 20,000/- हो।
बीपीएल कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
बीपीएल परिवार की पहचान कैसे किया जाता है?
बीपीएल परिवार की पहचान सामाजिक और आर्थिक जनगणना के आधार पर किया जाता है। बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको बीपीएल सर्वे के अनुसार ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है। उनका नाम बीपीएल लिस्ट में जारी किया जाता है। उसके बाद आपका बीपीएल परिवार में चुनाव कर दिया जाता है।
बीपीएल राशन कार्ड में नाम कैसे चेक किया जाता है?
बीपीएल में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑनलाइन वेबसाइट में जाना होगा। फिर इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम चयन कर लेना है। फिर पूछे गए सभी जानकारी को भरने के बाद बीपीएल लिस्ट ओपन हो जायेगा। इस प्रकार से आप बीपीएल लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
बीपीएल राशन कार्ड किसके लिए जारी किया जाता है?
बीपीएल राशन कार्ड ऐसे नागरिको के लिए जारी किया जाता है। जो आर्थिक रूप से निर्धन होते है। गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करते है जो रोज भोजन का प्रबंध नहीं कर पाते है। उन नागरिको के लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।