बिहार की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

हमारे भारत देश अधिकांशतः ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी है। जहाँ पर अधिकतर गरीब मजदूर परिवार निवासरत हैं। इन्हीं गरीब परिवारों को रोजगार दिलाने हेतु उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से Ministry Of Rural Development, Government Of India द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की गई। जिसमें मजदूरों के निवास स्थान पर ही रोजगार प्रदान किया जा सके।

और इस योजना का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके। प्रत्येक राज्यों में नरेगा योजना प्रारम्भ है। इसका लाभ सभी गरीब मजदूर परिवार ले पा रहे हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। इसके लिए हितग्राहियों को आवेदन भरना पड़ता है। फिर उनके पात्रता के अनुसार जॉब कार्ड जारी किया जाता है। मनरेगा बिहार लिस्ट अगर आप देखना चाहते हैं तो इस लेख में आपको विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।

bihar new narega job card list

नरेगा जॉब कार्ड बिहार लिस्ट कैसे चेक करें?

बिहार राज्य के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नरेगा रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बिहार के गरीब मजदूर परिवारों को जॉब कार्ड जारी किये जा रहे हैं। अगर आप बिहार राज्य के मूल निवासी हैं और अभी तक जब कार्ड नहीं बनवाये हैं तो तत्काल ही जॉब कार्ड के लिए आवेदन करें। क्योंकि जॉब कार्ड के माध्यम से ही आपको इस योजना में रोजगार मिल सकेगी और आप इसका लाभ पूरा-पूरा ले सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत मनरेगा बिहार लिस्ट एवं इससे जुड़ी सभी जानकारी और विवरण को देखने के लिए बिहार सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन एक आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। ताकि कोई भी हितग्राही नरेगा जॉब कार्ड बिहार या उसकी विवरण बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। हम इस योजना के बारे में इस लेख के माध्यम से इसलिए बता रहे हैं क्योंकि बिहार के अधिकांश लोगों को इस ऑनलाइन पोर्टल के बारे में मालूम नहीं है। जिसके चलते इस योजना से मिलने वाले कोई भी फायदा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। तो चलिए नीचे दिए हुए इस लेख में हम आपको स्टेप by स्टेप बताने वाले हैं कि नरेगा जॉब कार्ड बिहार कैसे चेक करें। कृपया इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अवलोकन करें :

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में Ministry Of Rural Development, Government Of India के आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in टाइप करके एंटर करना होगा। 
  • एंटर करते ही एक होम पेज खुलेगा उसे सेलेक्ट करना होगा। 
  • होम पेज को सेलेक्ट करते ही आपके स्क्रीन पर सभी राज्य (State) का नाम लिस्ट दिखाई देगा। 
  • इसके बाद उस लिस्ट से बिहार राज्य को चुनना होगा। 
  • राज्य को सेलेक्ट करने के बाद अपने फाइनेंशियल ईयर यानि जिस वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं जैसे- 2022-2023 उस वर्ष का चयन करना होगा। 
  • फिर राज्य के अंतर्गत सभी जिलों का नाम लिस्ट ओपन हो जायेगा। 
  • इसके बाद अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा। 
  • फिर जिला के अंतर्गत ब्लॉक का नाम दिखाई देगा। उसमें अपना ब्लॉक का नाम चयन करना होगा।
  • इसके बाद ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत का नाम लिस्ट खुल जायेगा जिसमें आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा। 
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद proceed के ऑप्शंस को चयन कर देना होगा। 
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर जॉब कार्ड से सम्बंधित रिपोर्ट चेक करने का बहुत से विकल्प दिखाईदेंगें। 
  • उसमें आपको Job Card/Employment Register के विकल्प का चयन करना होगा। 
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर ग्राम पंचायत के अंतर्गत सभी जॉब कार्ड धारकों का लिस्ट खुल जायेगा और आप देख सकेंगे की आपके गांव में या आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का जॉब कार्ड बन चूका है। इसमें कार्ड धारकों का नाम और जॉब कार्ड नंबर लिखा होता है। 

सारांश–

नरेगा जॉब कार्ड बिहार लिस्ट चेक करने या देखने के लिए सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज ओपन करके Job Card के विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर बिहार राज्य सेलेक्ट करें। इसके बाद फाइनेंशियल वर्ष का चयन करके बिहार के अंतर्गत आने वाले जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें। फिर दिए गए विकल्पों में Job Card/Employment Register के विकल्प को सेलेक्ट करके नरेगा जॉब कार्ड बिहार का चेक कर सकते हैं। 

सामान्य प्रश्न (FAQ)

बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखें? 

अगर आप बिहार से हैं और जॉब कार्ड बनवा चुके हैं या फिर आवेदन किये हैं, लेकिन 2023 के नए संशोधन जॉब कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ये देखने के लिए भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर देख सकते हैं। जॉब कार्ड से सम्बंधित सभी विवरण को आसान और पारदर्शी बनाने हेतु हितग्राहियों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है। 

मैं अपना जॉब कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूँ?

केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों में गरीब परिवारों के लिए नरेगा योजना के तहत प्रत्येक वर्ष नया जॉब कार्ड जारी किया जाता है। जिस परिवार में नवविवाहित होते हैं उन लोग भी नया जॉब कार्ड के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन जॉब कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें। इसके लिए सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in तैयार कर रखा है। इसमें सर्च करके अपने राज्य, वर्ष, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत के विकल्प को उसके बाद जॉब कार्ड/रोजगार पंजीयक के विकल्प को सेलेक्ट करके अपना जॉब कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 

नरेगा कब से शुरू हुआ?

वैसे तो भारत में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा योजना) को 2005 में भारतीय विधान द्वारा अधिनियमित किया गया था। लेकिन बाद में इसे महात्मा गाँधी जयंती 2 अक्टूबर 2009 को नया नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा योजना) के नाम से शुरू किया गया।   

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in