एपीएल कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

एपीएल राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है आप सभी जानते ही है की राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। जिसके माध्यम से सरकार नागरिको को कम कीमत व फ्री में खाद्य सामग्री प्रदान करती है। और साथ ही सरकार द्वारा चलायी गयी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए एक सरकारी दस्तावेज के रूप में भी इसका उपयोग कर सकते है। आप सभी जानते ही है की सरकार ने राशन कार्ड को कई प्रकार से जारी किया है। जिसे नागरिको के पात्रता के आधार पर उनको दिया जाता है। और इन सभी राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं भी अलग-अलग होती है।

हम इस आर्टिकल के माध्यम से एपीएल राशन कार्ड के बारे मे जानेंगे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत एपीएल राशन कार्ड को जारी किया जाता है। इस राशन कार्ड का पूरा नाम above poverty line होता है जिसका मतलब ”गरीबी रेखा के ऊपर” होता है। तो चलिए निचे विस्तार से जानते है की एपीएल राशन कार्ड किसे कहते है। एपीएल राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है और एपीएल राशन कार्ड किसके लिए जारी किया जाता है।

apl ration card me kitna chawal milta hai

apl राशन कार्ड किसे कहते है?

apl ration card: एपीएल राशन कार्ड ऐसे परिवार के लिए जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा के ऊपर अपना जीवन व्यतीत करते है। इस राशन कार्ड को above poverty line कहते है। इस राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है। एपीएल राशन कार्ड में परीवार के मुखिया का फोटो लगा होता है और परिवार के सभी सदस्यों का नाम दर्ज होता है। इस राशन कार्ड में अन्य राशन कार्ड की तुलना में कम राशन दिया जाता है।

एपीएल राशन कार्ड टेबल

निचे टेबल के माध्यम से आप एपीएल टेबल की विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते है –

क्र.आर्टिकल का नाम एपीएल राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है
1संबंधित विभागखाद्य एवं रसद विभाग
2राशन की मात्रा10 से 20 किलों राशन
3लाभार्थीसभी राशन कार्ड धारक है।
4आधिकारिक वेबसाइटसभी राज्यों के लिए अलग-अलग वेबसाइट जारी किया गया है।
5आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन

एपीएल राशन कार्ड के लाभ क्या है?

  • एपीएल राशन कार्ड के माध्यम से उचित मूल्य में खाद्य सामग्री गेहू शक्कर चना आदि प्राप्त किया जाता है।
  • यह कार्ड को पहचान पत्र के रूप में यूज किया जा सकता है।
  • आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट के लिए एपीएल राशन कार्ड धारक आसानी से आवेदन कर सकते है।

एपीएल राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन कर रहे लोगो को जारी किया जाता है और इस राशन कार्ड में खाद्य सामग्री जैसे -चावल, गेहूं, शक़्कर आदि वितरण किया जाता है। एपीएल राशन कार्ड धारको के हर परिवार को प्रत्येक माह 10 से 20 किलो राशन दिया जाता है। क्योंकि राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है।इस लिए अलग-अलग राज्यों में राशन की मात्रा अलग-अलग हो सकती है।

एपीएल राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)

एपीएल राशन कार्ड किसे कहते है?

apl ration card: एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन कर रहे लोगो को जारी किया जाता है। एपीएल राशन कार्ड का फूल फोम Above Poverty Line होता है जिसका मतलब ‘गरीबी रेखा के ऊपर’ होता है। इस राशन कार्ड में मुखिया का फोटो और परिवार के सभी सदस्यों का विवरण लगा होता है।

राशन कार्ड कितने रंग का होता है?

राशन कार्ड को मुख्य रूप से चार रंगो जैसे नीला, पीला, गुलाबी और सफ़ेद राशन कार्ड होता है। पर राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है इसलिए यह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रंग का होता है।

एपीएल राशन कार्ड की पात्रता क्या है?

आवेदक का उम्र 18 या उससे अधिक होना चाहिए। आवेदक के पास कोई भी दूसरा राशन कार्ड नहीं होना चाहिए। स्थायी प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

एपीएल राशन कार्ड कैसे बनाएं?

एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। फिर आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरना होगा। उसके बाद निर्धारीत सभी डाक्यूमेंट को अटैच कारना होगा। उसके बाद आवेदन फॉर्म और निर्धारित सभी डाक्यूमेंट को खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जमा करना होगा फिर एक निर्धारित समय के बाद आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

4 thoughts on “एपीएल कार्ड पर कितना राशन मिलता है?”

Leave a Comment

राशन कार्ड चेक

rationcardcheck.in पर हम राशन कार्ड से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।

Contact

राशन कार्ड चेक

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | rationcardcheck.in